
भगवंत मान के मंत्रिमंडल में दोआबा को नाममात्र प्रतिनिधित्व मिला है ।
यहां बताना उचित होगा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में फिलहाल पूरे मंत्री नहीं बनाए जा रहे हैं और पहले चरण में सिर्फ 10 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है जिसमें सबसे ज्यादा नाम मालवा से है और दूसरे नंबर पर माझा से मंत्री बनाये जा रहे हैं लेकिन दोआबा से 11 विधायक जीतने के बावजूद सिर्फ होशियारपुर के एक विधायक ब्रह्म शंकर को मंत्री बनाया जा रहा है
नहीं आया जालंधर का नम्बर
दोआबा के सबसे अहम जालंधर का नम्बर नहीं आया यहां से कई दिग्गज नेता रहे हैं लेकिन कॉंग्रेस सरकार के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह दुआरा जालंधर से कोई मंत्री नहीं बनाया गया था हालांकि चरणजीत चन्नी दुआरा आखिरी दोर में प्रगट सिंह को मंत्री बनाया गया था लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है
पंजाब के मंत्रियों का शपथ ग्रहण:पहले 5 मंत्रियों में 4 दलित विधायकों ने ली शपथ, आंखों की डॉक्टर बलजीत इकलौती महिला मंत्री
भगवंत मान सरकार का शपथ ग्रहण हुआ जिसमें 10 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 8 मंत्री पहली बार ही विधायक चुनकर आए हैं। शपथ ग्रहण के बाद अब सबकी नजर विभागों के बंटवारे पर है। शपथ ग्रहण की शुरूआत पंजाब में AAP के सबसे बड़े दलित चेहरे हरपाल चीमा से की गई। इसके बाद मान सरकार की इकलौती महिला मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शपथ ली।
31 साल के हरजोत बैंस सबसे युवा मंत्री बने हैं। बैंस को अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है। गुरमीत सिंह मीत हेयर अन्ना आंदोलन के वक्त से केजरीवाल से जुड़े हुए हैं। मानसा से विधायक डॉ. विजय सिंगला ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को हराया था। ब्रह्मशंकर जिंपा मान सरकार में बड़ा हिंदू चेहरा है।
मुख्यमंत्री मान बुधवार को पंजाब के सीएम के पद की शपथ ली। यह समारोह भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में हुआ था। शपथ ग्रहण में CM भगवंत मान के बेटे दिलशान मान और बेटी सीरत कौर मान भी मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं।
सबसे पहले चीमा, अंत में हरजोत बैंस ने ली शपथ
सबसे पहले हरपाल चीमा ने मंत्रीपद की शपथ ली। इसके बाद डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह ETO, डॉ. विजय सिंगला, लालचंद कटारूचक्क, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्मशंकर जिंपा और अंत में हरजोत बैंस ने शपथ ली।
क्षेत्र के लिहाज से मंत्री
आम आदमी पार्टी ने मालवा पर पूरा फोकस किया है। यहां से CM भगवंत मान के अलावा दिड़बा से हरपाल चीमा, बरनाला से मीत हेयर, मानसा से डॉ. विजय सिंगला, मलोट से डॉ. बलजीत कौर, श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत बैंस मंत्री बन रहे हैं। माझा एरिया में अजनाला से कुलदीप धालीवाल, जंडियाला से हरभजन सिंह ETO, पट्टी से लालचंद भुल्लर और भोआ से लालचंद कटारूचक्क को मंत्री बनाया गया है। दोआबा में सिर्फ होशियारपुर से ब्रह्मशंकर जिंपा को मंत्री बनाया गया है।
जातिगत फैक्टर : पंजाब सरकार में अब CM मान समेत 4 जट्टसिख, 3 हिंदू और 4 दलित चेहरों को जगह दी गई है। इनमें एक महिला मंत्री डॉ. बलजीत कौर शामिल है।
शिक्षा : मान सरकार में 2 मैट्रिक, 2 बारहवीं और 2 डॉक्टर
मान सरकार में लालचंद कटारूचक्क और कुलदीप धालीवाल 10वीं तक पढ़े हैं। लालजीत भुल्लर और ब्रह्मशंकर जिंपा ने 12वीं तक पढ़ाई की है। इनके अलावा 2 डॉक्टर बलजीत कौर और विजय सिंगला हैं। हरपाल चीमा LLB, हरभजन ETO ने MA, मीत हेयर बीटैक और हरजोत बैंस ने BA,LLB कर रखी है। CM भगवंत मान ने बीकॉम पार्ट वन किया है।
चन्नी सरकार में CM चरणजीत चन्नी ने BA, LLB, MBA की पढ़ाई की और PhD कर रहे थे। दूसरे नंबर पर मनप्रीत बादल ने BA और LLB की थी। सबसे कम 9वीं तक संगत सिंह गिलजियां पढ़े थे। रजिया सुल्ताना, राणा गुरजीत और अमरिंदर राजा वड़िंग की शिक्षा 10वीं तक थी।