
पटियाला। शहर के ऐतिहासिक काली देवी मंदिर में बेअदबी के बाद आए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान भगवंत मान का हिंदू संगठनाें के नेताओं ने घेराव कर दिया। आप के सीएम फेस मान को मंदिर से भागकर अपना पीछा छुड़ाना पड़ा। संगठन नेताओं ने उनसे जवाब तलबी की के वह कल से अब तक कहां थे। कल दोपहर 2:00 बजे बेअदबी की घटना हुई है और आज भी शाम 4:00 बजे मंदिर में आए हैं। आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान ने उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

आप पंजाब के सहप्रभारी राघव चड्ढा भी आए थे पटियाला
मंगलवार काे उनके साथ मंदिर में आप पंजाब के सहप्रभारी राघव चड्ढा भी आए थे। राघव को भी मंदिर के बाहर आने के बाद मौजूद विरोध प्रदर्शन करने वालों से दूर भागना पड़ा। पुलिस की सुरक्षा में भगवंत मान को मंदिर से बाहर गाड़ी तक लाया गया। माैके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हिंदू संगठनाें ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी बेअदबी की घटनाएं
गाैरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बेअदबी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि सरकार की ढिलाई से इस तरह की वारदातें लगातार बढ़ रही है। पुलिस भी इन मामलाें में सख्ती नहीं बरतती है। पंजाब में पहले अमृतसर के दरबार साहिब और कपूरथला में भी बेअदबी करने वाले 2 युवकाें काे भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद भी बेअदबी की घटनाओं में कमी नहीं आई है। पटियाला में बेअदबी के बाद हिंदू समुदाय का गुस्सा चरम पर है।
AAP के CM फेस भगवंत मान विवादों में:अपने गले में डाले हार निकालकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पहनाए, SC कमीशन ने शुरू की जांच
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के CM फेस भगवंत मान विवादों में फंस गए हैं। उन्होंने जालंधर के नकोदर में डोर टू डोर सर्वे के दौरान अपने गले में पहने हार निकालकर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पहना दिए। इसे संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान बताया गया है। डॉ. अंबेडकर की बेअदबी के मामले का मामला अब नेशनल SC कमीशन तक पहुंच गया है। आयोग ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है। हालांकि आप समर्थक इसे एडिटेड वीडियो बता रहे हैं लेकिन पार्टी की तरफ से अभी इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

महिला नेता नए हार दे रही थी, मान ने अपने गले से उतारकर पहनाए
इस संबंध में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें दिख रहा है कि भगवंत मान डोर टू डोर प्रचार करते हुए डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे। वहां एक महिला नेता वहां हार लेकर खड़ी है। वह मान से हार पकड़ना चाहती है लेकिन मान अचानक अपने गले के हार डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पहना देते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि भगवंत माने बाबा साहेब का अपमान किया है। वह भी शाम ढलने के बाद नहीं बल्कि दिन के उजाले में। उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया।

जालंधर के नेता ने दर्ज कराई शिकायत
यह वीडियो सामने आने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस के महासचिव जगदीश जस्सल ने एससी कमीशन को शिकायत भेज दी। उन्होंने चुनाव कमीशन को शिकायत भेजकर कहा कि यह डॉ. अंबेडकर का अपमान है। जिसको लेकर दलित समाज में गुस्सा है। जस्सल ने कहा कि कमीशन ने उनसे केस से जुड़े वीडियो और फोटो मांगे हैं। उन्होंने भगवंत मान के उलटे हाथ से प्रतिमा को सलामी देने पर भी सवाल खड़े किए। जस्सल ने कहा कि उन्होंने कमीशन को वीडियो क्लिप और तस्वीरें सौंप दी हैं।




