अमृतसरचंडीगढ़जालंधरपंजाबराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

बारिश के आसार:शीतलहर से ठिठुरन, 4 से 7 तक बारिश के आसार, क्योंकि पश्चिम विक्षोभ सोमवार को और मजबूत हुआ

घने बादल के बीच शहर का पारा 6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 24 डिग्री पहुंच गया। इसके बावजूद पूरा दिन खूब सर्दी रही। 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से शीत लहर चलती रही। पड़ोसी प्रदेश हिमाचल के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी के चलते जिला कोल्ड फ्रंट बना हुआ है। मौसम केंद्र के अनुसार 4 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे। जबकि 5 से लेकर 7 जनवरी तक बारिश के आसार हैं क्योंकि पश्चिम विक्षोभ सोमवार को और मजबूत हुआ है।

इस कारण बारिश की मात्रा भरपूर रहेगी और साथ में तेज हवाएं चलेंगी। रात का पारा 5.5 डिग्री के साथ घनी धुंध का असर रहा है। आमतौर पर सर्दी के सीजन में बारिश से पहले टेंपरेचर में इजाफा होता है। मगर शीतलहर के कारण सामान्य दिनों जितनी राहत नहीं मिलती है। यही वजह है कि पूरा दिन लोग घरों में रहे और जगह-जगह अलाव जलते हुए देखे गए। कृषि विभाग के अनुसार गेहूं की फसल के लिए मौसम लाभदायक है।

अगले एक सप्ताह मौसम सुहावना रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह दिन का तापमान ऐसा ही बना रहेगा। आकाश में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होती रहेगी। जिससे दिन का न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम तापमान 16 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

खांसी व सांस की तकलीफ से आराम

बारिश के कारण शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार देखने को मिला है। शहर का AQI एवरेज 132 दर्ज किया गया है। लेकिन PM2.5 और PM10 सुबह बारिश के बाद से ही 100 से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं। डॉ. राजेश सरीन का कहना है कि इससे सांस की तकलीफ से छुटकारा मिलेगा। दमा के मरीजों को भी राहत मिलेगी। सबसे अधिक खांसी से लोगों को निजात मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page