बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की दसबीं वंश गद्दीनशीन बाबा जतिंदर पाल सिंह सोढी के 78 वें जन्म दिवस पर बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरूद्वारा साहिब में कीर्तन समागम आयोजित

जालंधर,4 अक्तूबर : बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की दसबीं वंश गद्दीनशीन बाबा जतिंदर पाल सिंह सोढी के 78 वें जन्म दिवस पर बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरूद्वारा साहिब में कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। भाई गुरशरण सिंह रागी जत्थे लुधियाना द्वारा गुरूवाणी ने समूह संगत को निहाल किया गया।

बाबा बंदा सिंह बहादुर सिख समुदाय भारत के उप चेयरमैन संत कुमार जुनेजा ने बाबा जतिंदर पाल सिंह सोढी की समाजसेवी जीशन शैली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होने बाबा बंदा सिंह बहादुर के तप स्थल रियासी (जम्मू-कश्मीर) का नवीनकरण किया व चिनाब दरिआ पर बंदा घाट व यादगार का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। कीर्तन समागम में विशेषरूप से उपस्थित हुए विधायक राजिंदर बेरी सहित सभी गणमान्यो को गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार जसपाल सिंह जुनेजा,महिंदर सिंह गुल्लु,राजीव धमीजा,परवेश धमीजा,सुभाष गुलाटी,तुलसी राम गुलाटी,खड़क सिंह खुराना,अमरजीत सिंह खुराना,राकेश अरोड़ा,अवतार सिंह खुराना ने सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया।



