
पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए छोड़ने के आदेश जारी कर दिए गत दिवस सैनी को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया था । वकीलों ने इसके खिलाफ वीरवार सुबह हाई कोर्ट में याचिका दायर की और इस पर तुरंत सुनवाई की अपील की। इसके बाद हाई कोर्ट ने सुबह सुनवाई की और पंजाब सरकार काे नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इसके बाद आज ही तीन बजे दोबारा सुनवाई का समय तय किया। बहस के बाद हाई कोर्ट ने सैनी को छोड़ने के आदेश जारी कर दिए गए।



