
जालंधर, देश भर में देवकी नंदन वासुदेव नंदन भगवान श्री कृष्ण लला के जन्मदिवस के शुभ पर्व की तैयारियां जारी है व गोपाल नगर जालंधर स्थित श्री कृष्ण मुरारी मंदिर को दुल्हन की भांति सजाया गया है।
मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव उमामहेश्वर शर्मा अनुसार श्री कृष्ण मुरारी मंदिर गोपाल नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी जिसके अंतर्गत मंदिर प्रांगण में स्त्री सतसंग सभा द्वारा सोमवार सांय 7 से 9 बजे तक कीर्तन होगा व 9 से रात्रि 12 बजे तक श्री राधा रमण रसिक मंडल द्वारा ठाकुर जी की लीला का वर्णन होगा। महासचिव उमामहेश्वर शर्मा ने सभी श्रद्धालुओ को अपील की है कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए मंदिर में मास्क व सैनीटाईजर का उपयोग जरूर रखे। वर्णनीय है कि गोपाल नगर स्थित श्री कृष्ण मुरारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी देखने योग्य होती है व प्रधान चमन लाल कोछड़ के प्रतिनिधित्व में पूर्ण कमेटी मंदिर के प्रत्येक आयोजन में विशेष प्रबंध करती है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है।