अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरजालंधरपंजाबपटियालाफिरोज़पुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर CM की दो टूक:प्रधानमंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ; शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चला सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि पीएम पर कोई हमला नहीं हुआ है। उनकी सुरक्षा में कोई चूक भी नहीं हुई, इसलिए किसी अफसर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर मैं लाठी-गोली नहीं चला सकता।

सीएम चन्नी ने कहा कि पीएम का सारा कार्यक्रम हवाई मार्ग से था लेकिन अचानक उनकी सुरक्षा एजेंसियों ने इसे सड़क मार्ग से कर दिया। रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारी आ गए और उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर रोड जाम कर दी। इसके बावजूद अगर उन्हें लगता है कि सुरक्षा में चूक हुई है तो हम इसकी जांच करवा लेंगे। फिलहाल किसी भी अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

CM चरणजीत चन्नी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रधानमंत्री का सम्मान करें। मैं खुद उन्हें रिसीव कर साथ जाना था। फिरोजपुर जाकर मीटिंग भी अटैंड करनी थी। कल मेरे ऑफिस के कुछ कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया तो हमारे प्रिंसिपल सेक्रेटरी और पीए कोरोना पॉजिटिव आ गए। इस वजह से मैं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वहां नहीं गया।

पीएम ऑफिस ने कहा- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ जाएं

मैंने इस बारे में कैबिनेट से भी चर्चा की। उनके कहे मुताबिक मैंने पीएम ऑफिस को बताया कि मैं आऊं या नहीं। वहां से मुझे लिखित में आया कि आप वीसी में जुड़ जाओ। इसलिए मैंने वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को वहां भेजा। मैंने डिप्टी सीएम और फिरोजपुर के विधायक की ड्यूटी लगाई कि वह फिरोजपुर में पीएम का स्वागत करें।

रात 3 बजे तक किसानों को हटाया

कल मुझे गृहमंत्री का फोन आया कि भाजपा वर्करों को रोका जा सकता है। उन्हें तुरंत हटाओ। मैंने उन्हें हर एहतियात बरतने का भरोसा दिया था। हमने रात को 3 बजे तक कोशिश कर जितने भी किसान सड़कों पर बैठे थे, उन्हें उठाया। 5 दिन से केंद्र की एजेंसियां IB, SPG और पीएम सिक्योरिटी फिरोजपुर में आ गई थी। वह हर चीज को मॉनीटर कर रही थी। सब काम उन्होंने ही संभाला हुआ था। इसलिए उन्होंने भी साथ में मिलकर काम किया और 3 बजे तक रास्ते खाली करा दिए।

IB डायरेक्टर ने रात को फोन नहीं उठाया

रात डेढ़ बजे चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि सीएम ऑफिस गारंटी दिलाए कि पीएम उनके साथ मीटिंग करेंगे। मैंने डीसी के जरिए लिखकर देने को कहा। इसके बाद किसानों ने रास्ते खाली कर दिए। इसके बाद रात पौने 2 बजे इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर को फोन किया। उन्होंने फोन नहीं उठाया। सुबह साढ़े 6 बजे उनकी कॉल आई। उनके साथ चर्चा हुई और पूरी जानकारी दी।

हमने रैली के लिए रास्ते खुलवाए थे ताकि किसी को असुविधा न हो। जो किसान प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें पीएम से मीटिंग का टाइम दिलवाने की सहमति बन चुकी थी। सुबह पीएम का प्रोग्राम आया था कि उसमें सिटिंग अरेंजमेंट भी वहीं से आया था। हेलीकॉप्टर में कौन-कौन बैठेगा।

PM को हवाई मार्ग से जाना था, बारिश में भी हेलिकॉप्टर उड़ने की बात कही थी

बठिंडा से फिरोजपुर हवाई मार्ग से जाना था। इसके लिए 3 हैलीपेड फिरोजपुर में बनाए गए थे ताकि पीएम कहीं भी उतर सकें। हमने बारिश की भी बात कही थी और प्रोग्राम कैंसिल करने को कहा था। हमें भरोसा दिया गया था कि हेलीकॉप्टर बारिश में उड़ेगा। सीएम चन्नी ने कहा कि हमें भेजे प्रोग्राम के मुताबिक 9.30 बजे सुबह पीएम को दिल्ली से उड़ना था। उन्हें 10.25 बजे पर बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचना था। इसके 5 मिनट बाद 10.30 बजे बठिंडा से एमआई 17 हेलीकॉप्टर से 11.05 बजे फिरोजपुर पर पहुंचना था।

राजनीति नहीं की जानी चाहिए

सीएम चन्नी ने कहा कि शांतिपूर्ण धरने को पीएम की सुरक्षा से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। पीएम की सुरक्षा या शान में खतरे जैसी कोई बात नहीं है। सड़क मार्ग से जाना पहले से तय नहीं था। उन्होंने कहा कि हमें खेद है कि पीएम को वापस जाना पड़ा।

हाईली सेंसेटिव जोन में 20 मिनट फंसे रहे मोदी:हाईवे पर जहां काफिला रुका, वहां से पाक बॉर्डर महज 30 किलोमीटर, इसी एरिया में हो चुका ब्लास्ट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बुधवार को तकरीबन 20 मिनट तक बेहद असुरक्षित एरिया में खड़ा रहा। पंजाब में फिरोजपुर जिले के अंदर मुदकी के पास नेशनल हाईवे पर जिस जगह PM को रुकना पड़ा, वह हाईली सेंसेटिव जोन है। यहां से इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर महज 30 किलोमीटर दूर है और इस एरिया में लगातार टिफिन बम और अन्य विस्फोटक पदार्थ मिलते रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की विजिट के मद्देनजर पंजाब पुलिस को जिस तरह के इंतजाम करने चाहिए थे, ग्राउंड पर वह नजर नहीं आए।

भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर के नजदीक बसे होने की वजह से फिरोजपुर पंजाब का बेहद संवेदनशील जिला है। यहां प्रधानमंत्री की रैली का ऐलान लगभग डेढ़ हफ्ते पहले हो गया था। दूसरी तरफ लुधियाना और पठानकोट में हाल में हुए बम धमाकों के बाद पूरा पंजाब हाई अलर्ट पर है। जिस जलालाबाद कस्बे में 15 सितंबर 2021 में ब्लास्ट हुआ, वह भी फिरोजपुर के नजदीक है और NIA की जांच में साफ हो चुका है कि वह आतंकी हमला था।

इसी एरिया में टिफिन बम की डिलीवरी

जलालाबाद ब्लास्ट के बाद NIA द्वारा टिफिन बम सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया गुरमुख सिंह रोडे इसी एरिया में पड़ते मोगा जिले के रोडे गांव का रहने वाला है, जो जरनैल सिंह भिंडरावाले की जन्मस्थली है। भिंडरावाले का भतीजा और लंबे समय से पाकिस्तान में शरण लेकर बैठा खालिस्तान की हिमायत करने वाल लखबीर सिंह रोडे भी इसी इलाके का है।

लखबीर सिंह रोडे ने ही गुरमुख के जरिये बॉर्डर पार से टिफिन बम की डिलीवरी की थी। केंद्रीय एजेंसियों के सामने गुरमुख ने स्वीकार किया था कि एक-दो टिफिन बम की डिलीवरी फिरोजपुर सेक्टर में हुई है। ऐसे में PM की रैली की सूचना के बाद पंजाब पुलिस के पास तैयारियों के लिए पर्याप्त समय था, मगर उसका काउंटर इंटेलीजेंस विभाग और दूसरा खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल रहा।

पंजाब पुलिस ने जो रूट सुझाया, उसी पर चूक

बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री को पहले हेलिकॉप्टर से फिरोजपुर पहुंचना था। चूंकि बुधवार सुबह से मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता था, ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) को बाय रोड फिरोजपुर पहुंचने का यह रूट पंजाब पुलिस ने ही सुझाया। पंजाब पुलिस ने इस रूट को सुरक्षित बताया मगर इसी पर बड़ी चूक हो गई।

पंजाब पुलिस ने की थी रिहर्सल
बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री सड़क के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना हुए। उनका काफिला बठिंडा-फिरोजपुर फोरलेन से होते हुए निकला। एसपीजी प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री के आने-जाने के लिए जो रूट इस्तेमाल किया जाता है, उस रास्ते की हर तरह से जांच की जाती है। पंजाब पुलिस ने भी मंगलवार को बठिंडा-फिरोजपुर फोरलेन पर प्रधानमंत्री के काफिले को लेकर रिहर्सल की गई थी। तब सबकुछ सही रहा।

सुबह सबकुछ ठीक, 12 बजे के बाद गड़बड़ी

पंजाब सरकार का दावा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 10 हजार पुलिस मुलाजिम लगाए गए। पंजाब पुलिस ने बुधवार सुबह भी बठिंडा-फिरोजपुर फोरलेन को चेक किया और सुबह 7 बजे से 9 बजे तक हाईवे पर कहीं कोई रुकावट नहीं थी। दोपहर 12 बजे के बाद अचानक चीजें बिगड़ती चली गईं और किसान संगठनों के सदस्य और शरारती तत्व हाईवे तक पहुंचने में कामयाब हो गए। इस दौरान पंजाब पुलिस का इंटेलीजेंस पूरी तरह फेल साबित हुआ।

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ बोले:आज जो हुआ, वह स्वीकार योग्य नहीं; PM को रैली तक जाने के लिए सुरक्षित रास्ता देना चाहिए था

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि आज जो हुआ, वह स्वीकार करने योग्य नहीं है। यह पंजाबियत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को फिरोजपुर में भाजपा की राजनीतिक रैली के लिए सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। इस तरह लोकतंत्र काम करता है।

भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा बोले- सीएम चन्नी ने फोन पर बात करने से इन्कार किया

पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आखिरी क्षणों में रद्द कर दी गई। पहले बताया जा रहा था कि खराब मौसम या कोरोना इसकी वजह हो सकता है। लेकिन, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी वजह बताई। उन्होंने रैली रद्द होने के बाद कई ट्वीट किए।

जेपी नड्‌डा ने कहा कि पीएम का काफिला फंसा तो सीएम चन्नी ने फोन पर बात करने या इसका समाधान करने से इन्कार कर दिया। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पीएम की रैली को रद्द करने के लिए यह हथकंडे अपनाए। कांग्रेस सरकार को यह भी याद न रहा कि पीएम को शहीद भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ विकास कार्यों का उद्घाटन करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा सबसे चिंताजनक बात यह है कि पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने कहा था कि पीएम का रूट साफ है लेकिन फिर भी वहां प्रदर्शनकारियों को जाने दिया।

कैप्टन ने कांग्रेस और सरकार को कोसा

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यहां की सरकार पंजाब का बेड़ागर्क करने पर तुली हुई है। कांग्रेस का प्रधान नवजोत सिद्धू कोई न कोई बयान देता रहता है। सिद्धू मेनिफेस्टो कमेटी का मेंबर नहीं है, फिर भी घोषणाएं कर रहा है। 70% उधार पर सरकार चल रही है। लोगों को गुमराह कर वोट लेने के लिए बोल रहे हैं। पंजाब को मजबूत बनाने के लिए BJP जरूरी है।

दिल्ली का CM अरविंद केजरीवाल कहता है कि हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपया देंगे। यह एक लाख 25 हजार करोड़ बन जाता है। वह भी झूठ बोल रहा है क्योंकि यह संभव ही नहीं है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब के बारे में प्रधानमंत्री सब कुछ जानते हैं। 600 किलोमीटर बॉर्डर लगे होने की वजह से पंजाब और चीन का खतरा बना हुआ है। 40 हजार करोड़ रुपए बांट दिए। पंजाब में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधान सिद्धू तक झूठ बोल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page