जालंधर

पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ने पर भड़के युवा नेता अभिषेक बख्शी – इमरान खान से की माफी की मांग।

जालंधर : पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ने पर भारत के लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है। इसी के कारण जालंधर के लोगों खासकर युवा भी भड़के हुए हैं। जालंधर के युवा नेता अभिषेक बख्शी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से इसके लिए माफी की मांग की है।


कट्टरपंथियों द्वारा तीसरी बार महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोडा़ गया है।
जालंधर यूथ प्रधान अभिषेक बख्शी, सनी जलंधरीया और अन्य कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पाकिस्तान में महाराजा रंजीत सिंह की प्रतिमा में तोड़फोड़ के खिलाफ जालंधर के डॉ बीआर अंबेडकर चौंक में पाकिस्तान का झंडा तथा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से माफी की मांग करते हुए उनके खिलाफ नारे लगाए।
इस दौरान अभिषेक बख्शी तथा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह से तालिबानी मानसिकता के तहत महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ती तोड़ी गई है, तो हम ये कहना चाहते है की भारत की जनता इसको हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।हम मांग करते हैं कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा अपराध ना करें और जिस संगठन ने ऐसी घिनोनी हरकत की है उसको प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
अभिषेक बख़्शी ने कहा कि वह इमरान खान से न केवल माफी मांगने की मांग कर रहे हैं बल्कि उनसे हिंदुओं और सिखों का उत्पीड़न और उनके मंदिरों और मूर्तियों को विखंडित करने से रोकने का आश्वासन देने के लिए भी कह रहे हैं। पाकिस्तानी सरकार को माफी भी मांगनी चाहिए और लाहौर में उस स्थान पर महाराजा रंजीत सिंह की विशाल प्रतिमा लगानी चाहिए जहां उसे गिराया गया।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की सांस्कृतिक विरासत पर इस तरह के हमले पाकिस्तानी समाज में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए बढ़ती असहिष्णुता और सम्मान की कमी को उजागर करते हैं। इस मौक़े पर प्रधान जसलीन सेठी, धर्मवीर धमा, निशांत घई, डॉक्टर मंजीत सिंह सरोहा, सनी जलंधरीया, लवली भगत, सागर, लौडी, सूरज, अतुल, शुभम, प्रिंस पंडित, गगन, अभिषेक, सनी राठौर, शुभी पलवान, दीपा, रोहित, डैनी, राहुल, विजय, रोनी, और अन्य शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page