
पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। कोरोना के चलते उम्मीदवारों के शक्ति प्रदर्शन पर रोक रहेगी। रिटर्निंग अफसर ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में कैंडिडेट और उसके 2 साथी ही आ सकते हैं। उन्हें सिर्फ 2 वाहन लाने की इजाजत होगी।
कोरोना नियम न टूटें, इसके लिए 100 मीटर के दायरे से लेकर रिटर्निंग अफसर (RO) के ऑफिस में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। जिसकी पूरी रिपोर्ट पंजाब के मुख्य चुनाव अफसर को भेजी जाएगी। इसके अलावा एक समय में एक ही उम्मीदवार को रिटर्निंग अफसर के ऑफिस के 100 मीटर के दायरे के अंदर आने दिया जाएगा।
ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी सुविधा
ऑफलाइन के अलावा उम्मीदवार ऑनलाइन भी नामांकन पत्र भर सकते हैं। हालांकि नामांकन सिर्फ चुनाव आयोग के फार्मों पर ही स्वीकार किए जाएंगे। जिन्हें RO ऑफिस के अलावा CEO पंजाब वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवार सिक्योरिटी फीस ऑनलाइन भी जमा ककर सकते हैं। हालांकि यह फीस खजाने में जमाने का ऑप्शन भी जारी रहेगा।
1 फरवरी तक नामांकन, 2 दिन छुट्टी
पंजाब में नामांकन भरने की प्रक्रिया 1 फरवरी तक चलेगी। हालांकि 26 और 30 जनवरी को सरकारी छुट्टी की वजह से नामांकन नहीं लिए जाएंगे। नामांकन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ही लिए जाएंगे। नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को होगी। नामांकन 4 फरवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 20 फरवरी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।
आपराधिक केसों की देनी होगी जानकारी
चुनाव आयोग ने नामांकन से जुड़े फार्म 26 को संशोधित किया है। अब उम्मीदवार को उसके खिलाफ चल रहे आपराधिक केसों के साथ यह भी बताना होगा कि किन केसों में उसे सजा हो चुकी है या दोषी करार दिया गया हो। उन्हें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए भी इसकी सूचना देनी होगी। पार्टियों को अपनी वेबसाइट पर भी कैंडिडेट के क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में सूचना देनी होगी।
ऑनलाइन नॉमिनेशन की प्रक्रिया कुछ इस तरह होगी
– ऑनलाइन नॉमिनेशन के लिए उम्मीदवार को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। यहां ऑनलाइन नामांकन के लिए लिंक मिलेगा। जिन उम्मीदवारों के घर पर कंप्यूटर और इंटरनेट नहीं है, वह साइबर कैफे या किसी अन्य व्यक्ति के कंप्यूटर या अपने स्मार्टफोन से भी नॉमिनेशन कर सकते हैं।
– ऑनलाइन नॉमिनेशन के लिए उम्मीदवार को पहले यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
– लॉगइन करने के बाद उम्मीदवार को नाम, पता आदि की जानकारी भरनी होगी। साथ ही शपथ पत्र की महत्वपूर्ण जानकारी भी भरनी होगी।
– जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। दस्तावेज अपलोड करना वैकल्पिक होगा। फॉर्म को भरने के बाद अंतिम बार चेक करके सबमिट करते ही नामांकन भर जाएगा।
– इसके बाद इस नामांकन पत्र का फाइनल प्रिंट लेना है और उसे अपने जरूरी दस्तावेजों की कॉपी के साथ RO के सामने उपस्थित होकर जमा करना होगा।
– उम्मीदवार को नामांकन फॉर्म में मोबाइल नंबर भरना जरूरी है। इसके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेता।
ऑफलाइन नॉमिनेशन ऐसे करें
– नॉमिनेशन प्रक्रिया के लिए जिला मुख्यालय में RO बनाए गए हैं।
– निर्धारित फार्म में नामांकन लिया जाएगा। शपथ पत्र पूरी तरह से भरा हुआ रहना चाहिए।
– उम्मीदवार अपने चुनाव क्षेत्र के ही किसी शख्स को नॉमिनी के रूप में ले जाएं। नॉमिनी भी उसी क्षेत्र के मतदाता होने चाहिएं।
– नॉमिनेशन करने के लिए आने वाले हर एक कैंडिडेट की नॉमिनेशन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।
– नॉमिनेशन दिन में 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक हो पाएंगे।
– नॉमिनेशन के दौरान परिसर में किसी भी तरह का शोर शराबा व नारेबाजी नहीं की जा सकती।





