पंजाब में 7 जिलों के DC, 4 RTA सेक्रेटरी बदले:24 IAS और 12 PCS अफसरों का ट्रांसफर; बठिंडा-मोगा-पटियाला में नए डीसी, कृष्ण कुमार को स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी पद से हटाया

पंजाब में सरकार बदलने के बाद अफसरों के ट्रांसफर होने शुरू हो गए हैं। नई चन्नी सरकार ने 24 IAS और 12 PCS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। बठिंडा में अब बी. श्रीनिवासन की जगह अरविंद पाल सिंह संधू, मोगा में संदीप हंस की जगह हरीश नायर, पटियाला में कुमार अमित की जगह संदीप हंस, बरनाला में तेज प्रताप सिंह फूलका की जगह कुमार सौरभ राज, मुक्तसर में एमके अरविंद कुमार की जगह हरप्रीत सिंह सूदन, एसबीएस नगर में शेना अग्रवाल की जगह विशेष सारंगल और फाजिल्का में बबीता को डिप्टी कमिश्नर लगा दिया गया है। इसके अलावा जालंधर, पटियाला, अमृतसर और बठिंडा के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) के सेक्रेटरी भी बदल दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग में मंत्री विजय इंद्र सिंगला की विदाई के बाद कृष्ण कुमार को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह अजोय शर्मा अब स्कूल एजुकेशन के सेक्रेटरी होंगे। कृष्ण कुमार को लेकर खास बात यह है कि कैप्टन सरकार में शिक्षा मंत्रालय दो बार बदला, लेकिन वह सेक्रेटरी बने रहे। उनके कार्यकाल के दौरान ही स्कूल शिक्षा में पंजाब पूरे देश में नंबर वन बना। हालांकि उनको लेकर यह बात कही जाती रही कि अध्यापकों के साथ उनका रवैया अच्छा नहीं है। नई सरकार में विजय इंद्र सिंगला से लेकर शिक्षा मंत्रालय अब परगट सिंह दे दिया गया है।
इन IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
- अनुराग अग्रवाल : एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, फाइनेंशियल कमिश्नर टेक्सेशन।
- ए वेणु प्रसाद : पावरकॉम के सीएमडी और ट्रांसकॉम के एमडी।
- केएपी सिन्हा : प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस, बिजली और न्यू एवं रिन्यूएबल एनर्जी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का चार्ज।
- कृष्ण कुमार : सेक्रेटरी हायर एजुकेशन। सेक्रेटरी एनआरआई अफेयर्स। PIDB के एमडी।
- अजोय शर्मा : सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन और स्पोर्ट्स एवं यूथ सर्विसिज का भी चार्ज।
- तनु कश्यप : डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन एवं इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग।
- दिलराज सिंह : सेक्रेटरी एग्रीकल्चर।
- मुहम्मद तैय्यब : CEO पंजाब वक्फ बोर्ड, ट्रेजरी एवं अकाउंट्स डायरेक्टर, स्पेशल सेक्रेटरी खर्चा और विजिलेंस के स्पेशल सेक्रेटरी।
- नीलिमा : पंजाब इन्फोटेक के एमडी।
- विपुल उज्जवल : चीफ एडमिनिस्ट्रेटर गमाडा।
- बबीता : डीसी फाजिल्का।
- तेज प्रताप सिंह फूलका : ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर रूरल डेवलपमेंट। नरेगा कमिश्नर। स्पेशल सेक्रेटरी रूरल डेवलपमेंट एवं पंचायत।
- अरविंद पाल सिंह संधू : डीसी बठिंडा।
- हरीश नायर : डीसी मोगा।
- कुमार अमित : स्पेशल सेक्रेटरी परसोनल, एमडी पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एक्सपोर्ट कार्पोरेशन।
- पुनीत गोयल : डायरेक्टर लोकल गवर्नमेंट।
- संदीप हंस : डीसी पटियाला।
- एमके अरविंद कुमार : रोजगार जेनरेशन, ट्रेनिंग के डायरेक्टर जनरल, घर-घर रोजगार मिशन डायरेक्टर।
- कुमार सौरभ राज : डीसी बरनाला।
- शेना अग्रवाल : कमिश्नर, नगर निगम पठानकोट ।
- हरप्रीत सिंह सूदन : डीसी मुक्तसर।
- विशेष सारंगल : डीसी शहीद भगत सिंह नगर।
- ऋषिपाल सिंह : चीफ एडमिनिस्ट्रेटर गलाडा।
- संदीप ऋषि : एसीए गलाडा।
इन PCS अफसरों का ट्रांसफर
- अमित : सेक्रेटरी RTA जालंधर।
- ज्योति बाला : एडीसी मलेरकोटला।
- गीतिका सिंह : एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर (पॉलिसी एवं हेडक्वार्टर) पंजाब अर्बन प्लानिंग एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी।
- राजेश कुमार शर्मा : एसडीएम अमृतसर टू।
- पूनम प्रीत कौर : ज्वाइंट कमिश्नर, नगर निगम लुधियाना।
- दीपक भाटिया : एसडीएम अजनाला।
- परमजीत सिंह : एसडीएम चमकौर साहिब।
- खुशदिल सिंह : सेक्रेटरी RTA पटियाला।
- अर्शदीप सिंह लुबाना : सेक्रेटरी RTA अमृतसर।
- बलविंदर सिंह : सेक्रेटरी RTA बठिंडा।
- रविंदर सिंह : एसडीएम मोरिंडा।



