
ठंड से पंजाबवासियों को फिलहाल निजात नहीं मिलेगी। बल्कि दो-तीन दिन बारिश का सामना करना पड़ेगा, जिससे कंपकंपी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश का उत्तरी-पश्चिमी हिस्सा प्रभावित हो सकता है।
अरब सागर से और बंगाल सागर में तूफान आने की संभावना है। इस तूफान के कारण दोनों समुद्री क्षेत्रों से जो तेज हवाएं चलेंगी, वह नमी से भरी होंगी। यह राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत देश के अन्य हिस्सों में बारिश का कारण बनेंगी। अरब सागर और बंगाल सागर से उठने वाले तूफान का असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान और उससे लगते पड़ोसी राज्यों के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान आएगा। राजस्थान में ठंडी और तेज हवाएं चलेंगी। समुद्री क्षेत्र से उठकर राजस्थान की तरफ बढ़ने वाला यह चक्रवाती तूफान पूरी तरह से नमी लिए हुए होगा। यह बाद में बारिश का रूप धारण करेगा।
अगले 24 घंटे रहेगा घना कोहरा
पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 घंटों तक पंजाब के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। अगले 48 घंटों तक पंजाब में प्रचंड ठंड का प्रकोप भी रहेगा। अगले दो दिनों के बाद पंजाब के न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री का इजाफा होगा। इसके बाद यह 3.5 डिग्री तक जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार दोआबा, माझा, मालवा क्षेत्रों में घना कोहरा-धुंध छाने का कारण दिन में भी लोगों को प्रचंड सर्दी का प्रकोप सहन करना पड़ेगा। इसके बाद 5वें दिन तक आसमान साफ होगा। अंतिम तीन दिनों में तापमान भी 16 से लेकर 13 डिग्री के बीच रह सकता है।