
पंजाब में सरकार बदलते ही अफसरों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। पंजाब पुलिस के बड़े अफसरों के साथ बिना ट्रांसफर गए चहेतों को तुरंत अपने जिले या यूनिट में लौटने को कहा गया है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। सिर्फ सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों को इससे छूट मिलेगी। डीजीपी इकबालप्रीत सिंह सहोता ने सभी विंग के पुलिस मुखियों को यह आदेश जारी किए हैं।
डीजीपी के आदेश में कहा गया कि ऐसा देखने को मिला है कि जब भी कोई अफसर एक जिले से दूसरे या एक यूनिट से दूसरी में ट्रांसफर होता है तो वो अपना स्टाफ भी ले जाता है। इसके लिए उनकी ट्रांसफर नहीं कराई जाती। कागजों में वो उसी स्टेशन पर काम करते हैं और वहीं से वेतन भी मिलता है। इससे पुलिस को कोई प्रबंधकीय दिक्कतें हो रही हैं।
अब पहले सही मंजूरी लेनी जरूरी
डीजीपी ने साफ कर दिया है कि अब अगर कोई अफसर अपने पर्सनल स्टाफ को साथ ले जाना चाहता है तो उन्हें पहले सही ढंग से मंजूरी लेनी होगी। साफ है कि उन्हें उनके जिले से ट्रांसफर कर ले जाना होगा। अगर ऐसा न हुआ तो गनमैनों को छोड़कर साथ गए स्टाफ पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिरनी तय है।

रंधावा को चार्ज मिलने के बाद हरकत में पुलिस
पंजाब में अभी तक गृह मंत्रालय सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास रहा। जिसमें डीजीपी को ही पूरी पॉवर मिली। अब अमरिंदर के हटने के बाद गृह मंत्रालय डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के पास आ गया है। उनके पास ही यह शिकायत पहुंची थी कि बिना ट्रांसफर के ही अफसर अपने स्टाफ को लेकर चले जाते हैं। उनकी तैनाती तो मूल स्थान पर ही रहती है लेकिन ड्यूटी वो कहीं और कर रहे हैं। ऐसे में उस जिले में मैनपावर की कमी रहती है। कैप्टन राज में अफसरशाही इतनी हावी रही कि इसके खिलाफ किसी ने जुबान नहीं खोली। हालांकि अब नए सिरे से यह आदेश दिए गए हैं।
पंजाब सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:12 IAS और 5 PCS अफसर बदले, रवनीत कौर को स्पेशल चीफ सचिव लेबर और ए वेणु प्रसाद को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पार्लियामेंटरी अफेयर्स बनाया
पंजाब सरकार में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पंजाब सरकार में 12 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसमें 1988 बैच के आईएएस अफसर रवनीत कौर को स्पेशल चीफ सचिव लेबर, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एनिमल हसबेंडरी डेयरी डेवलपमेंट एंड फिशर्स, आईएएस विजय कुमार को स्पेशल चीफ सेक्रेटरी कम फाइनेशियल कमिश्नर रेवेन्यू एंड रीहेबलीटेशन, ए वेणु प्रसाद को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पार्लियामेंटरी अफेयर्स, आलोक शेखर को प्रिंसिपल सेक्रेटरी मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च बनाया गया है।
वहीं वरिंदर कुमार मीना को सेक्रेटरी डिफेंस सर्विस वेलफेयर, विकास गर्ग को सेक्रेटरी हेल्थ एंड फैमिली, अरुण सेखड़ी को रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी, प्रदीप कुमार अग्रवाल को डायरेक्टर स्पेशल सिक्योरिटी वूमेन एवं चाइल्ड डेवलपमेंट, विनय बुबलानी को चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव पंजाब अर्बन चलानिंग एंड डिवेल्पमेंट अथॉरिटी, संजय पोपली को चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड, बी श्रीनिवासन को डायरेक्टर जरनल स्कूल एजुकेशन और उमा शंकर गुप्ता को एडिशनल सीईओ पंजाब ब्यूरो आफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन लगाया गया है।
इसी तरह पीसीएस अफसर अनमोल सिंह धालीवाल को एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जरनल संगरूर, ज्योति बाला को जॉइंट कमिश्नर जालंधर नगर निगम, मनजीत सिंह चीमा को डिप्टी प्रिंसीपल सेक्रेटरी मुख्यमंत्री पंजाब, मनकंवल सिंह चाहल को डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंजाब सरकार और रविंदरपाल सिंह अरोड़ा को सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट फाजिल्का लगा दिया गया है।




