
जालंधर वेस्ट में बसपा के दावेदार अनिल मीनिया की टिकट पर चलने वाली कश्मकश ख़त्म कर दी है।

जालंधर पहुँचे सुखबीर बादल ने अकाली नेता प्रवेश तांगडी के घर पहुँच साफ़ कहा कि टिकट जिसके पास है उन्हीं के पास रहेगी। मीनिया बसपा के प्रबल दावेदार है ओर वेस्ट हल्के के अकाली नेता उनका साथ दे व चुनाव प्रकिया को तेज कर झोली में वेस्ट की सीट डाले। वहीं बता दें कि जालंधर वेस्ट के सक्रिय अकाली नेता ये टिकट माँग रहे थे पर सुखबीर बादल ने सारी स्थिति स्पष्ट कर दी है। वर्णनीय है कि गठबधंन में बसपा पंजाब के 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगी, बाकी सीटें शिअद के हिस्से में आई है. बसपा के हिस्से में जालंधर का करतारपुर साहिब, जालंधर पश्चिम, जालंधर उत्तर, फगवाड़ा, होशियारपुर सदर, दासुया, रुपनगर जिले में चमकौर साहिब, पठानकोट जिले में बस्सी पठाना, सुजानपुर, अमृतसर उत्तर और अमृतसर मध्य आदि सीटें आयी हैं.



