धोखाधड़ी का आरोप:कंपनी के खाते से निकले 24 लाख पीएनबी के मैनेजर समेत 2 पर केस
इंस्पेक्टर का आरोप- भाई ने बैंक के मैनेजर के साथ मिलकर निकाले पैसे

सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर राज नविंदर सिंह बाहद की शिकायत पर उनके छोटे भाई हरप्रीत सिंह और पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर राजीव तिवाड़ी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। अर्बन एस्टेट-1 के रहने वाले राज नविंदर सिंह बाहद ने पुलिस कमिश्नर को 11 जुलाई को शिकायत की थी कि वे सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। उनकी पोस्टिंग कोलकाता में है।
उनके पिता तरलोचन सिंह बाहद ने 1990 में एक कंपनी हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली बनाई थी। कंपनी में सहयोगी पार्टनर उनकी पत्नी गुरप्रीत बाहद, वे खुद और उनका छोटा भाई हरप्रीत सिंह थे। माता-पिता के देहांत के बाद पीएनबी में कंपनी के खाते से 24,29,359 रुपए निकल गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाई ने तत्कालीन बैंक मैनेजर राजीव तिवाड़ी के साथ सेटिंग कर पैसे निकाल लिए। इसमें उनकी सहमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने जांच के बाद थाना-6 में पर्चा दर्ज कर लिया है।



