
जालंधर : फ्रैंड फार्म के संस्थापक व दोस्ती के स्तंभ पटवारी अश्वनी बाटा (पूर्व क्रिकेटर) का औचक निधन होने से जालंधर की तमाम धार्मिक-सामाजिक-राजनितिक-मीडिया-संस्थाओ में शोक की लहर प्रकट हुई है।

समाजसेवा व दोस्ती की मिसाल रहे श्री अश्वनी बाटा का साईलैंट अटैक होने से निधन हो गया। जालंधर का समस्त मीडीया व सभी संस्थाए उनको श्रद्धासुमन अर्पित करती है। पटवारी श्री अश्वनी बाटा हल्का बस्ती बावा खेल में तैनात थे व सुबह 11:30 बजे अपनी सीट पर काम करते करते गिर पड़े सायं 4:30 बजे हरनामदास पुरा स्थित शिवपुरी शमशानघाट में पंचतत्व में विलीन किए गये।



