
नगदी फसलों में पंजाब के दोआबा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आलू की पैदावार होती है। मौसम खराब रहने और बारिश के कारण आलू की फल को खासा नुकसान हुआ है। आलू बारिश की के कारण जमीन में ही गलने शुरू हो गए हैं। इसके अलावा दूसरी हरी सब्जियों को भी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। खेतों में हरी सब्जियां मटर, गोभी, शिमला मिर्च, टमाटर समेत अन्य नगदी भी बारिश से प्रभावित हुई हैं। नगदी फसल खेतों में ही खराब हो जाने के कारण बाजार में सब्जियों के भाव भी बढ़ने शुरु हो गए हैं। जबकि इस सीजन में मटर गोभी और आलू कील कीमत दस से बीस रूपये के बीच होती थी। लेकिन मौजूदा समय में गोभी और हरा मटर पचास से नीचे नहीं आ पा रहा है। यही हालात रहे तो इस बार कम कीमत के कारण सड़कों पर नजर आने वाला आलू भी लोगों को महंगे भाव पर ही मिलेगा।
डीसी के सख्त आदेश:राजस्व विभाग के अधिकारी 24 में घंटे में दें बारिश से खराब हुई फसलों की रिपोर्ट, विशेष गिरदावरी के निर्देश
डीसी के सख्त आदेश जिला जालंधर में खराब मौसम और बारिश के कारण खराब हुई नगदी फसल के आंकलन के लिए डीसी जालंधर घनश्याम थोरी ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के राजस्व विभाग में बड़े से लेकर छोटे अधिकारी और कर्मचारी को आदेश दिए हैं के बारिश के कारण जो किसानों को नुकसान हुआ है उसकी सारी रिपोर्ट उनके कार्यालय में चौबीस घंटे के भीतर पेश की जाए।
डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने वीरवार को राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और खेतों का सही सर्वे करें। इसके बाद बारिश के कारण जो नगदी फसलों को नुकसान हुआ है उसका जायज़ा लेने के बाद विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी कमिशनर ने सभी उप मंडल मजिस्ट्रेट और सभी सर्कल रेवेन्यू अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट अगले 24 घंटों के अंदर -अंदर उनके दफ़्तर में हर सूरत में जमा करवाई जाये।
घनश्याम थोरी ने कहा कि इससे पहले भी फसलों के नुक्सान की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए गिरदावरी के आदेश भी जारी किये गए थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा और पिछली गिरदावरी सम्बन्धित रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में जमा की जाए। डिप्टी कमिश्नर ने सभी आधिकारियों को ज़रुरी विवरण के साथ जल्द गिरदावरी करवाने के लिए कहा।



