दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बैट के मालिक हैं महेंद्र सिंह धोनी, कीमत करीब एक करोड़ 20 लाख से भी है अधिक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अकेले दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है. लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते है कि धोनी के बल्ले की कीमत करोड़ों में है.

Ranchi: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अकेले दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है. लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते है कि धोनी के बल्ले की कीमत करोड़ों में है. ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक में भी दर्ज है.
करोड़ों का है धोनी का बल्ला
2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)ने जिस बल्ले से बल्लेबाजी की थी, उसकी कीमत करोड़ों में हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फाइनल मैच में जिस बल्ले से धोनी ने बल्लेबाजी की थी, वो क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला था. धोनी के इस बल्ले को ग्लोबल शेयर एंड सिक्योरिटी लिमिटेड नामक कंपनी ने 161,295 डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 20 लाख) से ज्यादा कीमत पर खरीदा था.
आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नेतृत्व में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गई है. चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा. इससे पहले, मुंबई इंडियंस की टीम भी यूएई के लिए रवाना हुई. आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में होगा. चेन्नई की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.