Techजालंधरपंजाब

जालंधर आने वाले हो जाएं सावधान:बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ी मिली तो कटेगा चालान; पुराने VIP नंबर वाले वाहन होंगे जब्त, नहीं मिलेगा इंश्योरेंस

अगर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट या पुराने VIP (विंटेज) नंबर की गाड़ी से जालंधर आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ट्रांसपोर्ट विभाग सख्त हो गया है। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) की गाड़ियों के चालान कटेंगे। वहीं, विंटेज नंबर वाली गाड़ियां जब्त कर ली जाएंगी।

इन पर पंजाब सरकार की तरफ से रोक लगा दी गई है। इन्हें सरेंडर करके नए नंबर लेने को कहा गया है। रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के सेक्रेटरी हरप्रीत सिंह अटवाल ने यह कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि सरकार का आदेश मानें अन्यथा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का 2 बार चालान, तीसरी बार गाड़ी जब्त

ट्रांसपोर्ट विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का 2 बार चालान काटा जाएगा। अगर तीसरी बार भी इसी वजह से चालान काटने की नौबत आई तो फिर गाड़ी ही जब्त कर ली जाएगी। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर जुर्माना 2 हजार रुपए होगा।

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

अगर आपने अपनी गाड़ी पर अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए www.punjabhsrp.in पर लॉगइन किया जा सकता है। इसके लिए जिले में रजिस्ट्रेशन की भी बंदिश नहीं है। लोग कहीं से भी किसी भी जिले में इसे लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिटिंग सेंटर के साथ लोगों को घर पर फिटिंग कराने की भी सहूलियत है। इसके लिए अलग से फीस चुकानी होगी।

जानिए किस गाड़ी की कितनी फीस

  • टू व्हीलर : 182 रुपए
  • थ्री व्हीलर : 246 रुपए
  • कार : 540 रुपए
  • ट्रैक्टर : 182 रुपए
  • मीडियम व हैवी वाहन: 576 रुपए

(इसके अलावा नंबर प्लेट डैमेज या सिंगल प्लेट बनाने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।)

पंजाब में 5 हजार से ज्यादा विंटेज नंबर

पंजाब में इस वक्त 5 हजार से ज्यादा विंटेज नंबर हैं, जो PB वाहन सीरीज शुरू होने से पहले जारी किए जाते थे। PIB, PIM जैसे इन नंबरों से सुरक्षा का खतरा देखते हुए पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग ने इन्हें बैन कर दिया था। ऐसे नंबर वाले वाहनों के मालिकों को पुराना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) सरेंडर करवाकर नया नंबर इश्यू कराना होगा। पंजाब में इस वक्त ऐसे करीब 5,300 नंबर चल रहे हैं। विभाग की अपील के बावजूद अधिकांश लोगों ने इन्हें जमा नहीं कराया, जिस वजह से विभाग इन्हें ब्लैकलिस्ट कर रहा है। अब अगर ऐसी गाड़ी घूमती मिली और सरेंडर का आवेदन न हुआ तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।

कार्रवाई शुरू कर दी है: अटवाल

जालंधर RTA सेक्रेटरी हरप्रीत सिंह अटवाल ने कहा कि हमने स्पेशल मुहिम शुरू कर दी है। गुरुवार को भी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली 25 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं। विंटेज नंबर वाली गाड़ियों की जांच भी शुरू कर दी गई है। उन्हें अपने नंबर सरेंडर करने होंगे। ऐसे वाहनों की RC रद्द कर रहे हैं। इन्हें अब इंश्योरेंस व अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा।

नई चल्लियां सिफारिशा:रुपये 250 की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई, अब कटवा रहे रुपये 2000 का चालान, 350 विंटेज नंबर ब्लैक लिस्ट

जिन वाहन चालकों ने 250 रुपए खर्च करके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) नहीं लगवाई हैं, उन्हें 2000 रुपए का चालान कटवाना पड़ रहा है। आरटीए हरप्रीत सिंह अटवाल ने वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वीरवार को माॅडल टाउन में नाका लगाकर 25 वाहनों के चालान काटे गए। लोग चालान से बचने के लिए सिफारिश करवाते रहे, लेकिन आरटीए हरप्रीत सिंह अटवाल ने एक नहीं सुनी और मुलाजिमों को चालान काटने की हिदायतें दी। पिछले लंबे समय से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए प्रशासन और सरकार की तरफ से हिदायतें जारी होती रही हैं और तारीख भी बढ़ती रही।

इसके बावजूद कई लोगों ने वाहनों के लिए एचएसआरपी अप्लाई नहीं की, जिसका खमियाजा उन्हें चालान कटवाकर भुगतना पड़ा। वहीं, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिशन पंजाब की हिदायतों के बाद वीरवार को 350 विंटेज नंबरों को ब्लैक लिस्ट किया या और 6 लोगों ने विंटेज नंबर सरेंडर करके नए नंबर अप्लाई किए हैं।

तीसरी बार गाड़ी हो सकती है इंपाउंड
माॅडल टाउन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाने वाले वाहनों के चालान काटे गए। इसके बाद भी अगर वाहन चालक एचएसआरपी अप्लाई नहीं करता तो दूूसरी बार चालान और तीसरी बार वाहन इंपाउंड हो सकता है। हरप्रीत सिंह अटवाल ने लोगों को हिदायतें दी कि जितनी जल्दी हो सके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई कर दें, ताकि दोबारा चालान होने से बच सकें। पीएयू, पीएएक्स, पीबीयू, पीसीयू, पीसीआर, पीजेजे, पीएनओ सीरीज वाली नंबर प्लेट सूबे में 5 हजार से अधिक वाहनों पर लगी हुई हैं। इनमें जालंधर में 1673 वाहन हैं।

5 से 6 बार बढ़ाई गई थी तारीख
पंजाब सरकार ने लोगों की सहूलत के लिए 5 से 6 बार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की तारीख बढ़ाई थी। 15 अप्रैल को डेड लाइन भी खत्म हो गई थी। लेकिन पंजाब में चालान नहीं काटे जा रहे थे। लोगों को कई मौके अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के मिले और आनलाइन सुविधा भी दी गई ताकि घर बैठे एचएसअारपी लगवा सकें। 2 लाख के करीब लोगों ने एचएसअारपी लगवाई और काफी संख्या में एेसे वाहन चालक भी हैं, जिन्होंने अभी तक नंबर प्लेट लगवाई ही नहीं हैं।

वाहनों से हटवाए जा रहे विंटेज नंबर
आरटीए हरप्रीत सिंह अटवाल ने बताया कि पंजाब में विंटेज नंबरों का वीआईपी कल्चर खत्म कर दिया जाएगा और सुरक्षा के लिहाज से विंटेज नंबर वाहनों से हटवा दिए जाएंगे। विंटेज नंबर के मालिकों को सूचना दे दी गई है, अगर उसके बाद भी नंबर नहीं हटवाते हैं तो चालान किया जा सकता है। आपको बता दें कि जालंधर में 1673, अमृतसर में 1047, एसएएस नगर में 450, फरीदकोट में 350, फिरोजपुर में 320, बठिंडा में 282, लुधियाना में 213, होशियारपुर में 207, पटियाला में 197 और संगरूर में 177 विंटेज नंबरों के वाहन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page