
दिल्ली (अनिल सवलोक): इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से करीब 18 महीने बाद रविवार को दोबारा फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया। पिछले साल कोविड-19 की शुरुआत के बाद टर्मिनल-1 से फ्लाइट संचालन बंद कर दिया गया था। रविवार को फ्लाइट ऑपरेशंस शुरू होने के बाद स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी बजट एयरलाइंस की फ्लाइट्स का ज्यादातर हिस्सा टर्मिनल-1 पर ट्रांसफर कर दिया गया।
स्पाइसजेट ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी अपने यात्रियों को दी। स्पाइसजेट ने ट्वीट में कहा, दिल्ली से उड़ान भरने वाले सावधान! 31 अक्टूबर, 2021 से स्पाइसजेट की घरेलू दिल्ली फ्लाइट्स (8 की संख्या से शुरू होने वाले 4 डिजिट के फ्लाइट नंबर वाली सभी उड़ान) हीं T3 (टर्मिनल-3) से ऑपरेट होंगी। दिल्ली की बाकी सभी घरेलू फ्लाइट्स का ऑपरेशन T1 (टर्मिनल-1) से किया जाएगा। सभी इंटरनेशनल फ्लाइट T3 से ही उड़ान भरेंगी।