
जालंधर: प्रवासी भारतीय (एन.आर.आई.) जो नामदान लेने के इच्छुक हैं, के लिए डेरा ब्यास की तरफ से रजिस्ट्रेशन की जा रही है। राधा स्वामी सत्संग घर डेरा ब्यास की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों मुताबिक जो एन.आर.आई. डेरो में नामदान लेने के इच्छुक हैं, उन्हें डेरे की रिहायश के लिए अर्जी देनी पड़ेगी, बशर्ते वे पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने चाहिएं। साथ ही डेरे की तरफ से निर्धारित निर्देशों और पाबंदियों का पूरी तरह से पालन करते हुए वे नामदान लेने की शर्तों को पूरा करते हों।
प्राप्त जानकारी मुताबिक डेरा ब्यास रिहायश के लिए 26 अक्तूबर से खुल रहा है और एन.आर.आई. के लिए 72 घंटे पहले की आर.टी.पी.सी.आर. रिपोर्ट लेना जरूरी होगा। एन.आर.आई. के लिए नामदान रजिस्ट्रेशन 30 और 31 अक्तूबर से यकीनी की गई है। डेरा सूत्रों मुताबिक रिहायश संबंधी पूरी जानकारी के लिए स्थानिक संगत सैक्रेटरी या एन.आर.आई. रिहायश सैक्रेटरी के साथ संपर्क किया जा सकता है।
डेरे की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों मुताबिक किसी भी एन.आर.आई. को डेरे में आने की इजाजत दी जायेगी जब वह व्यक्तिगत रूप से नामदान लेने का इच्छुक होगा। उसे रिहायश के लिए एडवांस में अर्जी देनी होगी। यह न्यौता सिर्फ नामदान के चाहवानों के लिए है, उनके परिवार के सदस्यों, दोस्तों या आम संगत के लिए नहीं।



