
जालंधर: डेरा बाबा मुराद शाह जी नकोदर ने सारी संगत से अपील की है। अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो सोशल मीडिया पर गलत और एक-दूसरे के प्रति नफरत भरी पोस्टें डाली जा रही है उनका विश्वास ना किया जाए। डेरा बाबा मुराद शाह जी ट्रस्ट द्वारा किसी भी तरह का एकत्र करने की अपील नहीं की गई है। ट्रस्ट ने कहा कि जो भी व्यक्ति खुद को साईं जी का भगत या सेवक बताकर नफरत भरी पोस्टें सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं उनका दरबार से कोई संबंध नहीं है। यह सारे लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए खुद को साईं जी का भक्त बता कर गलत अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि साईं जी ने हमेशा आपसी भाईचारे का संदेश दिया है और इससे बड़ा उद्देश्य है कि सभी धर्मों का सत्कार किया जाए। इसीलिए डेरा बाबा मुराद शाह जी ट्रस्ट द्वारा अपील की जाती है कि किसी भी गलत बयानबाजी के चलते नफरत फैलाने की कोशिश न की जाए।



