डायवर्शन के साथ जालंधर से सभी बस रूट हुए चालू, रेल यातायात बंद होने से बस स्टैंड पर उमड़ी यात्रियों की भीड़
जालंधर में शुक्रवार शाम से रेल यातायात बंद हो जाने के बाद जालंधर के शहीद-ए-आजम इंटर स्टेट बस टर्मिनल के ऊपर शनिवार सुबह से ही यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी है। एयर कंडीशंड बसों में स्टूल लगाकर यात्री बैठाए जा रहे हैं।

शुक्रवार से भारी परेशानी झेलने के बाद शनिवार को बस यात्रियों को कुछ राहत जरूर मिली है। जालंधर बस स्टैंड से डायवर्शन के साथ लगभग सभी रूट चालू कर दिए गए हैं। हालांकि गंतव्य तक पहुंचने में लंबा समय लग रहा है और गंतव्य तक पहुंचने के लिए फॉलो किए जाने वाले रूट को लेकर अभी तक असमंजस भी है। साधारण के अलावा एयर कंडीशंड बस सर्विस भी चालू है। शुक्रवार शाम से रेल यातायात बंद हो जाने के बाद जालंधर के शहीद-ए-आजम इंटर स्टेट बस टर्मिनल के ऊपर शनिवार सुबह से ही यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी है। यात्रियों की भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एयर कंडीशंड बसों में स्टूल लगाकर यात्री बैठाए जा रहे हैं। लुधियाना, अंबाला, चंडीगढ़, दिल्ली आदि रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ है।
यह हैं संभावित डायवर्टेड रूट
चंडीगढ़ से आवागमन कर रही बसों को फगवाड़ा से होशियारपुर रोड होते हुए वाया आदमपुर जालंधर तक लाया जा रहा है। जालंधर से लुधियाना जा रही बसें वाया जंडियाला की बजाए वाया नकोदर निकल रही है ताकि लिंक रोड की बजाय हाईवे पर सफर तय हो सके। अमृतसर, पठानकोट, बटाला, तरनतारन एवं होशियारपुर के लिए अब सीधी बस सर्विस शुरू हो गई है।
बस में सवार होने को आपाधापी
जालंधर बस स्टैंड पर उमड़े यात्रियों की भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस में सवार होने को लेकर ही खींचतान और आपाधापी मची हुई है। कुछ यात्री तो आपस में ही उलझ भी रहे हैं।
चंडीगढ़ के लिए बसों की किल्लत
डायवर्शन के साथ रूट शुरू हो जाने के बावजूद भी चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली बसों की कमी महसूस की जा रही है। जालंधर से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की संख्या के मुताबिक बसें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। जिस वजह से नवांशहर, रोपड़, चंडीगढ़ आदि काउंटरों के ऊपर यात्रियों का भारी जमावड़ा हो गया है। हालांकि चंडीगढ़ के लिए एयर कंडीशंड बसें भी संचालित की जाती हैं लेकिन शनिवार को यात्रियों का रश इतना ज्यादा है कि बसें कम पड़ने लगी हैं। पंजाब रोडवेज के बस स्टैंड पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक जिस स्टेशन के लिए बसों की कमी महसूस की जा रही है तत्काल वर्कशॉप से बस मंगवा कर संबंधित स्टेशन के लिए रवाना की जा रही है। रेल यातायात बंद हो जाने की वजह से दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या कई गुना ज्यादा है। इस वजह से लगातार दिल्ली के लिए बसें उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Punjab Kisan Protest : जालंधर में किसानों के धरने के चलते 50 ट्रेनें कैंसिल, 36 शॉर्ट टर्मिनेट व 18 के रूट किए डायवर्ट; यहां ले जानकारी
रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक किसानों के धरने के चलते शनिवार सुबह छह बजे तक 50 ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है। 18 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।
किसानों के धरने की वजह से लुधियाना-जम्मू एवं अमृतसर-लुधियाना रेल खंड पर रेल यातायात ठप होकर रह गया है। बीते कल से जारी किसानों के धरने की वजह से कुल 107 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक किसानों के धरने के चलते शनिवार सुबह छह बजे तक 50 ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है। 18 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर देना पड़ा है, जबकि तीन ट्रेनों का शार्ट ओरिजिन किया गया है। किसानों की तरफ से शुक्रवार को सुबह 11 बजे जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन के बिल्कुल नजदीक से तनु वाली में के समक्ष हाईवे पर धरना शुरू किया गया था। दोपहर 3:50 के लगभग किसानों की तरफ से रेलवे ट्रैक के ऊपर भी धरना दे दिया गया। जिस वजह से रेल यातायात बाधित होकर रह गया।
इसी मध्य दिल्ली जाने वाली शाने पंजाब एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक पावर के साथ अमृतसर से रवाना की जा चुकी थी। जो 4:22 के लगभग जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन को वहीं रोक लिया गया। लगभग ढाई घंटे तक ट्रेन को जालंधर में ही रोका गया और उसके बाद ट्रेन को वाया नकोदर लुधियाना रवाना करने का निर्णय लिया गया। सिंगल लाइन जालंधर-नकोदर रेलखंड की अभी तक इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं हुई है। इस वजह से इलेक्ट्रिक पावर के आगे डीजल पावर लगाकर वाया नकोदर ट्रेन को रवाना किया गया। इसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों पिछड़ना शुरू हो गई और शुक्रवार रात तक 12 ट्रेनों को रद करने की घोषणा की गई थी।
फिरोजपुर रेल मंडल से उपलब्ध करवाई की जानकारी के मुताबिक अमृतसर-मुंबई के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 02904, अमृतसर-देहरादून के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04664, जम्मू तवी-हावड़ा के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 02332, जम्मू तवी पुणे के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 01078, वैष्णो देवी कटरा न्यू दिल्ली के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 02462, होशियारपुर-दिल्ली के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04012, जम्मू तवी बाड़मेर के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04662, जम्मू तवी गुवाहाटी के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 05654 तथा अमृतसर चंडीगढ़ के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04562 को रद्द कर दिया गया। चंडीगढ़-अमृतसर, जम्मू तवी-बाड़मेर एवं जम्मू-गुवाहाटी के मध्य चलने वाली ट्रेनों शनिवार के लिए भी रद्द कर दिया गया है।
सहरसा से आ रही ट्रेन संख्या 04687 को लुधियाना में शार्ट टर्मिनेट किया गया। इसी तरह से चंडीगढ़ से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन संख्या 04541 को भी लुधियाना में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर देना पड़ा। नई दिल्ली अमृतसर एवं नई दिल्ली जालंधर एक्सप्रेस भी लुधियाना में शार्ट टर्मिनेट की गई। अमृतसर नई दिल्ली, अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, अमृतसर तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन तथा श्री वैष्णो देवी कटरा न्यू दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वाया नकोदर, फिल्लौर, लुधियाना चलाया गया। जम्मू तवी वाराणसी के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 02238 को वाया जालंधर लोहिया खास नकोदर लुधियाना चलाया गया इसी तरह से अमृतसर आ रही पश्चिम एक्सप्रेस, सचखंड स्पेशल एक्सप्रेस एवं सहरसा से आ रही ट्रेन को वाया लुधियाना फिल्लौर नकोदर चलाया गया। अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस को रात 10:30 बजे तथा अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस को रात 10:00 बजे चला जाने की सूचना है।



