टांडा रोड स्थित लोहा-स्टील कारोबारी की इनोवा से उड़ाया 12 लाख राशि से भरा बैग

जालंधर : टांडा रोड से भारत स्टील इंडस्ट्री के मालिक की इनोवा से अज्ञात युवक 12 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गए।

लोहा व्यापारी निश्चल गुप्ता ने बताया कि शाम को जब वह कैश लेकर घर की तरफ निकला तो उसकी इनोवा का टायर पेंचर था। दो दुकाने छोड़ कर ही स्थित पेंचर वाले के पास वह टायर को पेंचर लगवाने चला गया। इसी दौरान उसने अपने भाई को कैश वाला बैग दुकान में रखने के लिए फोन करके बुला लिया। निश्चल ने कहा कि दुकान वाले ने उसे इनोवा का जैक न खोलने आने की बात कही जिसके बाद वह डिक्की खोल कर जैक निकालने लगा और इसी दौरान कोई गाड़ी से पैसों वाला बैग लेकर भाग गया। बैग में 12 लाख से ज्यादा पैसे थे। निश्चल ने कहा कि जब उसका भाई पैसे वाला बैग लेने आया तो गाड़ी में से बैग गायब था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना 8 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी थी।



