
जालंधर : जीएसटी मोबाइल विंग द्वारा मंडी फेंटन गंज में छापेमारी करते हुए व्यापारी के चावलों की गाड़ी को पकड़ा गया। बताया जा रहा है की ट्रक भाजपा नेता के बताई जा रही है।
हालांकि मौके पर कई व्यापारी इक्कठे हो गए। चेकिंग करने पहुंचे ई.टी.ओ. और इंस्पेक्टर के साथ एक व्यापारी द्वारा बहस भी की गई। ट्रक को मोबाइल विंग की टीम ने जब्त कर लिया है। एईटीसी दीपेंद्र सिंह गरचा ने बताया कि जांच की जा रही है। पहले व्यापारी द्वारा गाड़ी के कागज़ात नहीं दिए गए और बहसबाजी भी की गई। जिसको लेकर ट्रक को जी.एस.टी. भवन में जब्त कर लिया गया है।



