अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरजालंधरपंजाबपटियालाराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

जालंधर में चक्का जाम के बाद डायवर्ट हुए कई रास्ते, देखें जारी हुआ नया रुट प्लान

बड़ी खबर: किसानों ने अब रेल ट्रैक किया जाम, ट्रेनों की आवाजाही रुकी

जालंधर: किसान संघर्ष समिति की तरफ से किसानी मांगों को लेकर गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है। किसानों ने सड़कों के साथ-साथ रेल ट्रैक को भी अब जाम कर दिया है।इससे आम जनता को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई रुट भी डाइवर्ट हुए है जिसकी जानकारी नीचे रुट चार्ट बनाकर दी गई है। 

जालंधर से फगवाड़ा-चंडीगढ़ जाने के लिए
वाया बस स्टैंड जालंधर रोड – सतलुज चौक – समरा चौक – 66 फुटी रोड – जमशेर – जंडियाला – फगलाड़ा – फिल्लौर रूट।
वाया डिफैंस कालोनी – कैंट एरीया – फगवाड़ा चौक कैंट – पुरानी फगवाड़ा रोड/टी प्वाइंट मैकडोनाल्ड – नैशनल हाईवे – फगवाड़ा रूट।
वाया BSF चौक – गुरू नानकपुरा – चौगिट्टी चौक – लम्मापिंड चौक – जंडूसिंघा – आदमपुर – मेहटियाना/होशियारपुर – फगवाड़ा रोड रूट।

चंडीगढ़-फगवाड़ा साइड से जालंधर आने के लिए
फगवाड़ा शहर से वाया जंडियाला – जमशेर – 66 फुटी रोड – समरा चौक – बस स्टैंड जालंधर रूट।
वाया टी प्वाइंट मैकडोनाल्ड – पुरानी फगवाड़ा रोड – फगवाड़ा चौक कैंट – कैंट एरीया – डिफैंस कालोनी – बस स्टैंड जालंधर रूट।
वाया मेहटियाना/होशियारपुर – आदमपुर – जंडूसिंघा – लम्मापिंड चौक – पी.ए.पी. चौक – BSF चौक – बस स्टैंड जालंधर रूट।

होशियारपुर से जालंधर आने-जाने के लिए
बस स्टैंड जालंधर से BSF चौक – गुरू नानकपुरा – चौगिट्टी चौक – लम्मापिंड चौक – जंडूसिंघा – आदमपुर – होशियारपुर रूट।
होशियारपुर से जालंधर शहर आने के लिए जंडूसिंघा – रामामंडी चौक – पी.ए.पी. चौक – BSF चौक – बस स्टैंड जालंधर रूट।

दोआबा किसान संघर्ष समिति की तरफ से किसानी मांगों को लेकर गुस्सा थमता नजर नहीं आ रहा है। अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि किसानों ने धन्नोवाली के पास रेल ट्रैक को जाम कर दिया है। ट्रैक जाम होने से ट्रेनों का आवागमन रुक गया है जिससे यात्री बेहद परेशान है।  


जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसानों ने सुबह धन्नोवाली फाटक के नज़दीक जालंधर में नेशनल हाईवे पर धरना दिया था। इस धरने में बड़ी संख्या में किसानों की तरफ से प्रदर्शन किया गया। अभी भी किसानों के जत्थे अलग-अलग जिलों, कस्बों से धरने में शामिल हो रहे हैं।

आपको बता दें कि किसानों की मांग है कि उनको हरियाणा के किसानों के बराबर स्टेट ऐगरीड प्राइस (ऐस.ए.पी) दी जाए। गौरतलब है कि गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करने और कीमतों में विस्तार करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जालंधर में किसानों की तरफ से अनिश्चितकाल के लिए धरना देने की चेतावनी के बाद कैप्टन सरकार ने 15 रुपए प्रति क्विंटल रेट बढ़ा दिया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page