
पंजाब के जालंधर नॉर्थ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सीपीएस कृष्ण देव भंडारी के घर पर बुधवार को एक शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने पथराव कर दिया। पथराव में भंडारी के घर के शीशे टूट गए तथा घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। घर बाहर खड़ी गाड़ियों के भी शीशे टूट गए हैं।
पूर्व विधायक के घर पर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत प्रभाव से काबू कर लिया है और उसे थाने में ले गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केडी भंडारी के घर पर पत्थरबाजी करने वाले व्यक्ति की पहचान केके के रूप में हुई है। घटना के वक्त केके शराब के नशे में धुत्त था।
घर पर पथराव क्यों किया किसके इशारे पर किया पुलिस कर रही जांच
शराब के नशे में कोई वैसे ही किसी पर हमला या फिर पथराव नहीं कर देता। इसके पीछे कोई न कोई तो वजह होगी। पुलिस ने हमले की वजह जानने के लिए ही केके को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को शक है नशेड़ी किस्म के केके को किसी ने शराब पिलाकर पूर्व विधायक के घर पर पत्थर मारने के लिए भेजा था। एसीपी नॉर्थ सुखजिंदर सिंह ने बताया कि हमले के कारणों का पता लगाने के लिए हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
हमले के वक्त घर पर नहीं थे भंडारी
पता चला है कि जिस वक्त शराबी हालत में युवक केके ने कृष्णदेव भंडारी के घर पर पथराव किया उस वक्त वह अपने घर पर नहीं थे। भंडारी जालंधर नॉर्थ से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और वह प्रचार के लिए अपने क्षेत्र में निकले हुए थे।
वैसे उन तक घर पर पथराव की सूचना मिल गई है, लेकिन अभी तक उन्होंने इस हमले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। देर शाम उन्होंने अपने क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ स्वर्ण पार्क वार्ड नंबर दो में डोर टू डोर प्रचार करना है। हो सकता है कि इस दौरान वह हमले के बारे में कोई अपनी टिप्पणी करें।