
पंजाब के जालंधर शहर के रतन नगर में गुरुवार देर रात को इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में किराए पर रह रही महिला की बीमारी से मौत हो गई। इसके बाद बेटियां अस्पताल से लाश लेकर घर आ गई, लेकिन मकान मालिक ने उन्हें लाश घर के अंदर लाने से रोक दिया। करीब 4 घंटे तक लाश एंबुलेंस में पड़ी रही। मृतका के परिजन जहां महिला की मौत से दुखी थे, वहीं मकान मालिक की मनमानी की वजह से दर्द झेलते रहे। हालांकि लोगों के इकट्ठा होने के बाद बवाल बढ़ गया। सूचना कंट्रोल रूम में पहुंची तो थाना बस्ती बावा खेल पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने फोन करके मकान मालिक को बुलाया और समझाया, जिसके बाद लाश को अंदर रखवाया गया। मृतका के परिजनों ने कहा कि अब वे सिर्फ संस्कार नहीं, बल्कि पूरे क्रिया-कर्म करने के बाद ही इस घर से जाएंगे।
मामले की जानकारी देती मृतका की बेटी।
एक महीने पहले आए थे किराए पर
मृतका की बेटी अमनप्रीत कौर ने बताया कि एक महीने पहले उन्होंने रतन नगर में किराए पर कमरा लिया था। कमर लेते वक्त भी मकान मालिक को पता था कि उसकी मां बीमार है। एडवांस किराया लेने के बावजूद वह मां की बीमारी की वजह से उन्हें परेशान करते रहे। मां की तबियत बिगड़ने पर उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। पीछे से मकान मालिक उन्हें कमरा खाली करने के लिए कहने लगे तो उन्होंने रविवार तक का समय ले लिया। हालांकि इससे पहले ही गुरुवार शाम को मां की मौत हो गई।
मकान मालकिन बोली, लाश अंदर रखी तो बाहर से ताला लगाकर चली जाउंगी
अमनप्रीत ने बताया कि रात करीब 8 बजे अस्पताल से एंबुलेंस में लाश लेकर वे घर आ गए। उनका यहां कोई दूसरा ठिकाना नहीं है। यह कमरा किराए पर लिया तो यही उनका घर है। जब वे घर पहुंचे तो मालकिन ने कहा कि लाश अंदर नहीं आएगी। वह सीधे ही संस्कार कर दें या फिर सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रख दें, खर्चा हम दे देंगे। अगर लाश अंदर रखी तो वे बाहर से घर को ताला लगा देंगे। हालांकि बेटियों ने कहा कि उन्होंने पूरे रीति-रिवाज से मृतका का अंतिम संस्कार करना है। इसको लेकर बवाल बढ़ा और करीब 4 घंटे तक लाश एंबुलेंस में ही पड़ी रही।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मालिक को फोन कर बुलाया।
पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पीछे हटा मकान मालिक
मामले की सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती बावा खेल से पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मकान मालिक को बुलाया गया। पहले तो वह बहानेबाजी करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो घर पहुंचे। इसके बाद लाश को अंदर रखवा दिया गया। थाना बस्ती बावा खेल के एएसआई तलविंदर सिंह ने कहा कि मकान मालिक से बातचीत करके लाश को अंदर रखवा दिया है। उन्हें ताकीद भी की गई है कि किराएदारों को इस दुख की घड़ी में परेशान न करें।
मकान मालिक लाडी।
मकान मालिक बोला, घर में शादी होनी है इसलिए रोका
मकान मालिक लाडी ने कहा कि उन्हें कोई एतराज नहीं है। परिवार को सिर्फ इतना कहा था कि उनके बड़े भाई के यहां शादी है, जिसकी रस्में चल रही हैं। घर में खुशियों का माहौल है, ऐसे में कोई अप्रिय बात न हो, इसलिए रोका था। उन्होंने मृतका के परिजनों को लाश को अस्पताल में ही रखने को कह दिया था, लेकिन अब उन्होंने घर खोल दिया है।






