
जालंधर -: नई सब्जी मंडी मकसूदा में जेब कतरों का गिरोह सक्रिय है। पौ फटते ही जेब कतरा गिरोह मंडी में अपना नैटवर्क अपने पांव पसार लेता है। प्रतापुरा नई सब्जी मंडी के गर्ग संज के आड़ती आदित्य गर्ग ने बताया कि वो रोजाना मकसूदा मंडी में माल खरीदने जाते है व आज सुबह 4:30 बजे वह मटर की बोली में खड़े थे व माल लेने के बाद जब पेमंट देने के लिए अपने साईड बैग को खोला तो उनके बैग से 50 हजार की राशि गायब हो गयी व बैग की जिप खुली थी।

वही पास में एक गांधी कैंप के रिटेलर के बैग से भी 35 हजार उड़ा लिए गये। गौरतलब है कि जेब कतरा गिरोह मंडी में बोली दौरान ग्राहकों के ईर्द-गिर्द फैल जाता है व फल-सब्जी की बोली देने वालों की भीड़ में पाकेट मार कर रफूचक्कर हो जाता है। आड़ती ऐसोसिएशन नई सब्जी मंडी द्वारा कई दफा जेबकतरा गिरोह के सदस्यो को काबू किया गया है व इसी बजह से सी सी टी वी लगाए गये है जिसके वावजूद जेब कतरा गिरोह पर काबू नही पाया जा रहा।



