अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जालंधरपंजाबपटियालालुधियानाहोशियारपुर
जालंधर: पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल ने संभाला चार्ज

जालंधर-: बीते दिनों पंजाब सरकार की तरफ से बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी हुए थे।
उसी के अंतर्गत आज जालंधर में भी डॉ सुखचैन सिंह गिल ने अपना चार्ज संभाला। चार्ज संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहर को अपराध व नशा मुक्त बनान उनका मुख्य लक्ष्य है।



