
जालंधर,: सेठ हुक्म चंद कालोनी वेल्फेयर सोसायटी के रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र दीखाते हुए प्रधान राजन सूद ने कहा कि उनकी सोसेयटी पर दूसरी सोसायटी का गठन गैरकानूनी है व ऐसा करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि सेठ हुकम चंद कालोनी वेलफेयर सोसाइटी रजि के 20 अगस्त को कोविड नियमो का पालन करते हुए दोनों चैयरमैनों दर्शन भारती व अविनाश कपूर द्वारा विशेष बैठक की सुचना सभी घरों में दे दी गयी व जनरल बैठक पूर्व प्रधान सतीश कालिया के आदेशानुसार की गई। बैठक में निवासियो ने कालोनी विकास के मुद्दों पर चर्चा की व सोसाइटी के चैयरमैनो अविनाश कपूर व दर्शन भारती ने पूर्व प्रधान सतीश कालिया के आदेशनुसार कालोनी के प्रधान के चुनाव की घोषणा की व सभी ने सर्वसम्मति से राजन सूद को प्रधान चुनते हुए उन्हें अपनी टीम का गठन करने का आदेश दिया व उन्होने अपनी टीम का गठन दो दिन बाद कर कालोनी वासीयो को जानकारी देते हुऐ सोसाइटी को एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ़ सोसाइटी जालंधर में 31 अगस्त को अपने इलेक्टेड मेंबरों के साथ रजिस्टर करवा दिया। और इसकी सुचना पुलिस कमिश्नर , डिप्टी कमिश्नर सहित क्षेत्रिये पुलिस प्रभारी को दे दी।
लेकिन पुरानी कमेटी के कुछ सदस्यों वरिंदर मिड्ढा , डा गुरिंदर सिंह ,हरीश कालिया , हेमंत कालिया , नरेश महाजन , दलजिंदर मुल्तानी ,नरेश चौहान ने रजिस्टर्ड सेठ हुकम चंद कालोनी वेलफेयर सोसाइटी के नाम पर कालोनी निवासिओं को गुमराह करके 12 सितंबर को चुनावो की सूचना देते हुए अलग गुटवंदी बनाने की घोषणा कर दी जो कि सरासर गैर कानूनी है। यह सभी लोग कालोनी की रजिस्टर्ड सोसायटी का नाम का उपयोग नही कर सकते यह अपनी अलग संस्था सोसायटी गठन अलग नाम से कर सकते है व न ही इन सभी के पास कालोनी स्थल मे बैठक करने की परमिशन थी। इस दौरान मौजूद महासचिव पुण्यातम भारती,उपप्रधान रछपाल सिंह अनेजा,सचिव जगदीश कटारिया,प्रैस सचिव नीरज अरोड़ा,रमण नेगी,जानू अरोड़ा,अशोक कुमार,किशन पासी,दीपक चोपड़ा,बालकृष्ण सेठ,सर्वजीत सिंह,योगेश्वर कालिया,संजीव राणा,मनजीत निझ्झर ,जिवेश कालिया,नवीन सूद,पंकज सेठ,साहिल ढींगरा,विजय सूद,नितिन ढींगरा,अंकुर नेगी,भारत नेगी,जगजीत लक्की,टोनी सेठी ने कहा कि वह सभी कालोनी के विकास को पहल देगे उन्होने बताया कि विधायक वावा हैनरी द्वारा सोसायटी को सुदंर बनाने के लिए 11 लाख की घोषणा की गयी व शीघ्र कालोनी की सड़को व पार्को को नवीनकरण किया जाएगा।



