जालंधर की फ्रेंड्स कालोनी में पूर्व टीचर और पति की आत्महत्या में वांटेड कांग्रेस नेता लवप्रीत गिरफ्तार
जालंधर की फ्रेंड्स कॉलोनी में कॉलेज टीचर और उसके पति की आत्महत्या के मामले में वांछित कांग्रेसी नेता लवप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। डेढ़ साल पुराने इस मामले में पुलिस जल्द बढ़ा खुलासा कर सकती है।

जालंधर। डेढ़ साल पहले फ्रेंड्स कॉलोनी में कॉलेज टीचर आसिमा रानी और उसके पति विकास राणा की आत्महत्या के मामले में वांछित कांग्रेसी नेता लवप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से इस मामले में लवप्रीत पुलिस को वांछित था।

जानकारी के अनुसार 12 मई 2020 को आसिमा रानी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। बाद में आसिमा के पिता रूप लाल कालिया ने पुलिस को बयान दिया था कि पति विकास राणा उनकी बेटी को परेशान करता था। पिता के अनुसार आसिमा ने बच्चे होने के बाद कालेज में नौकरी करना छोड़ दिया था जबकि पति उस पर दोबारा नौकरी करने का दबाव बनाता था।
हालांकि बाद में मामले में नया मोड़ आ गया था। आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाला लवप्रीत महिला को तंग करता था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा रहता था। इसी बात से तंग आकर आसिमा ने आत्महत्या कर ली थी। इसके 24 घंटे बाद ही उसके पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। अंत में पुलिस ने लवप्रीत एंगल से मामले की जांच करके केस दर्ज कर उसे नामजद कर लिया था। इसके बाद से कांग्रेस नेता लवप्रीत फरार चल रहा था। शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।



