जय श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी जठेरे महेंद्रू बाहरी बिरादरी सभा (रजि:) का 59वाँ वार्षिक मेला 11 फरवरी को – तैयारियां पूर्ण

जालंधर,(राहुल बाहरी):जय श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी जठेरे महेंद्रू बाहरी बिरादरी सभा (रजि:) का 59वाँ वार्षिक मेला 11 फरवरी को मनाया जा रहा है। मेले के रूपरेखा एवँ कार्यक्रम के प्रबंधों का देखभाल करने के लिये कमेटी सदस्यों की मीटिंग का आयोजन प्रधान श्री अरुण बाहरी जी के निवास स्थान मे चेयरमैन श्री नवनीत बाहरी की अध्यक्षता में की गई।
जिसमें मेला चेयरमैन प्रवीण मेहंदरु ने मेले की रूपरेखा के बारे में सभी को अवगत करवाते हुए सारे कार्यक्रम का विस्तार किया। राहुल बाहरी एवँ पुनीत मेहंदरु ने सदस्यों से अपने अपने सुझाव एवँ सहयोग देने की अपील की। राकेश बाहरी व मनोज मेहंदरु ने दीपक मेहंदरु के कार्यों की प्रशंसा की।राजीव मेहंदरु व रजत मेहंदरु ने बताया कि इस बार फिर से सच्चर हॉस्पिटल की ओर से फ्री मेडिकल चेक उप कैम्प, बोन डेनिस्टि, शुगर चैक उप व मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी जाएगी। के.के.बाहरी व अरविंद मेहंदरु ने बताया कि 11 फरवरी को प्रातः 9 बजे प.अवदेश शुक्ला द्वारा हवन यज्ञ होगा, हवन उपरांत कपिल कोहली एंड पार्टी द्वारा बाबा जी के भजन प्रस्तुत किये जायेंगे, उपरांत दोपहर 1 बजे ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी, उपरांत 1:15 बजे भण्डारा शुरू होगा। स्त्री सत्संग सभा द्वारा नीरू मेहंदरु व दीपिका बाहरी ने बताया कि मेले पर सभी सदस्य अपनी अपनी ड्यूटी करेंगी। इस अवसर पर राजेश बाहरी, अनिल मेहंदरु, रविंदर मेहंदरु चुग्गा, अरुण मेहंदरु, संचित मेहंदरु, वरुण बाहरी, मधुर बाहरी, वंदना बाहरी, रेखा मेहंदरु, अनिता मेहंदरु, कामनी बाहरी, रति बाहरी, शिल्पा मेहंदरु, सिम्मी मेहंदरु, मोनिका मेहंदरु व अन्य उपस्थित थे।