
जालंधर :- 2022 का चुनावी मौसम मीडिया के कुछ पेड पत्रकारों के लिए काफी बेहतर साबित हो रहा है व मालिको की जगह पत्रकार शिरोमणि की बोली 10-30 हजार में लगाई जा रही है जिसका परिणाम भी दिखाई देने लग पड़ा है।गत दिवस तक एक प्रमुख धार्मिक प्रमुख का विरोध दिखाने वाले आज उसके रूख की हवा बनाने लगे है लेकिन 10 मार्च की तारीख तय करेगी कि चुनावी दंगल में उतरने वाले पहलवान को विरासत में क्या नसीव हुआ।पेड न्यूज का विरोध लिखने वाले प्रमुखो के कारिंदे भी इस दल दल से अछूते नही है व वह गुप्त रूप से पैकेट अंदर कर रहे है। गौरतलब है कि मीडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले ही कुछ लीडर दलाली कर रहे है।



