आस्थाचंडीगढ़जालंधरपंजाबहोशियारपुर
गुरु रविदास जी की शोभायात्रा के दिन बंद रहेंगी ये दुकानें, डी.सी. ने जारी किए निर्देश

जालंधर : 16 फरवरी को शहर में गुरु रविदास महाराज जी का जन्मदिवस हर साल की तरह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में 15 फरवरी को अलग-अलग धार्मिक जत्थेबंदियों की तरफ से शोभायात्राएं निकालीं जाएंगी और धार्मिक समागम भी करवाए जाने हैं। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एवं अमन और कानून की स्थिति बहाल रखने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनशाम थौरी ने निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान शहर में मीट और शराब की सभी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए शोभायात्रा के मौके पर मीट और शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।