अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरजालंधरपंजाबपटियालाफिरोज़पुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

कैप्टन ने 22 उम्मीदवारों का ऐलान किया:पटियाला शहरी सीट से खुद लड़ेंगे अमरिंदर, दो पूर्व MLA और पूर्व DGP आलम की पत्नी को भी टिकट

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की 22 सीटों पर अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद अपनी परंपरागत पटियाला शहरी विधानसभा सीट से ही चुनाव मैदान में उतरे हैं।

पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टिकट वितरण में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ख्याल रखा है। उन्होंने जटसिख समाज को 9, SC को 4, OBC को 3, हिंदू (पंडित) को 3, हिंदू (अग्रवाल) को 2 और मुस्लिम समुदाय को एक टिकट दिया है। कैप्टन ने रविवार को जो 22 टिकट घोषित किए, उनमें 21 पुरुष और 1 महिला उम्मीदवार शामिल है।

कैप्टन की पार्टी पंजाब विधानसभा की 117 में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके कैप्टन इस बार भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरे हैं।

कैप्टन ने किस सीट से किसे टिकट दिया

  • अमृतसर साउथ से हरजिंदर सिंह ठेकेदार
  • फतेहगढ़ चूड़ियां से तजिंदर सिंह रंधावा
  • भुलत्थ से गोरा गिल
  • नकोदर से अजीत पाल सिंह
  • नवांशहर से सतबीर सिंह
  • लुधियाना ईस्ट से जगमोहन शर्मा
  • लुधियाना साउथ से संतिदर पाल सिंह ताजपुरिया
  • आत्मनगर से प्रेम मित्तल
  • दाखा से दमनजीत सिंह मोहरी
  • धर्मकोट से रविंदर सिंह ग्रेवाल
  • बठिंडा अर्बन से राज नंबरदार
  • बठिंडा रूरल से सवेरा सिंह
  • रामपुरा फूल से डॉ. अमरजीत शर्मा
  • बुडलाढा से सुबेदार भोला सिंह हसनपुर
  • भदौड़ से धर्म सिंह फौजी
  • मालेरकोटला से फरजाना आलम खां
  • पटियाला रूरल से संजीव शर्मा (पटियाला के मौजूदा मेयर)
  • पटियाला सिटी से कैप्टन अमरिंदर सिंह
  • सनौर से बिक्रमजीत इंदर सिंह चहल
  • समाना से सुरेंद्र सिंह खेरकी
  • खरड़ से कमलदीप सैनी
  • निहालसिंह वाला से मुख्तयार सिंह

यह सीटें भी कैप्टन की पार्टी के पास

  • अमृतसर : राजासांसी, जंडियाला, अजनाला
  • मानसा : मानसा
  • तरनतारन : खडूर साहिब, पट्‌टी
  • पटियाला : शुतराणा,
  • बरनाला : महलकलां
  • मालेरकोटला : अमरगढ़
  • जालंधर : आदमपुर
  • फिरोजपुर : फिरोजपुर रूरल, जीरा
  • फरीदकोट : कोटकपूरा
  • ​​​​​​​फतेहगढ़ साहिब : बस्सी पठाना
  • ​​​​​​​मुक्तसर : गिद्दड़बाहा, मलोट

भाजपा 35 और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त 14 सीटें घोषित कर चुकी
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भाजपा और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। भाजपा पंजाब चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त भी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है।

PLC की पहली सूची जारी:सिद्धू के खिलाफ नहीं लड़ेंगे कैप्टन, साउथ से ठेकेदार और डिप्टी सीएम रंधावा के खिलाफ तजिंदर सिंह को उतारा

पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) ने रविवार 22 उम्मीदवारों के नाम के साथ अपनी पहली सूची को जारी कर दिया है। माझा से फिलहाल कैप्टन ने अपने दो ही उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस सूची को जारी करते हुए कैप्टन ने “U” टर्न ले लिया और सिद्धू के खिलाफ चुनाव ना लड़ने की बात कही है।

रविवार सूची जारी करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह से जब उनके चुनाव क्षेत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पटियाला की चुना। कैप्टन ने कहा कि उन्होंने कभी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के सामने चुनाव लड़ने की बात नहीं की। उनका कहना था कि वह सिद्धू को चुनाव जीतने नहीं देंगे। उन्होंने इसके बाद सिद्धू पर बात करने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सिद्धू मानसिक तौर पर ठीक नहीं है। कांग्रेस जॉइन करने से पहले भी उन्होंने सोनिया गांधी को इसके बारे में अगाह कर दिया था। इसके साथ ही कैप्टन ने माझा से सिर्फ दो ही उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार।
पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार।

अमृतसर साउथ से पूर्व विधायक पर दाव

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार को मौजूदा कांग्रेसी विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया के खिलाफ मैदान में उतारा है। इसी सीट पर अकाली दल के सीनियर नेता तलबीर सिंह गिल मैदान में हैं। हरजिंदर सिंह ठेकेदार को सबसे पहले कांग्रेस ने 1997 में अकाली नेता मनजिंदर सिंह कलकत्ता के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2002 में उन्होंने दोबारा चुनाव लड़ा और कैप्टन सरकार में विधायक बने। 2007 में दोबारा चुनावों लड़ा और मौजूदा विधायक के पिता रमिंदर सिंह बोलारिया से हार गए थे।

तजिंदर सिंह रंधावा उर्फ ब्यूटी रंधावा।
तजिंदर सिंह रंधावा उर्फ ब्यूटी रंधावा।

पूर्व वाइस प्रेसीडेंट होंगे तृप्त रजिंदर बाजवा के सामने

जिला कांग्रेस गुरदासपुर के पूर्व वाइस प्रेसीडेंट तजिंदर सिंह रंधावा उर्फ ब्यूटी रंधावा को कैप्टन अमरिंदर सिंह बाजवा ने तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा के खिलाफ मैदान में उतारा है। ब्यूटी रंधावा विधानसभा चुनावों के दंगल में पहली बार उतर रहे हैं। कैप्टन ने युवा वोटरों को अपनी तरफ मोड़ने के लिए ही युवा चेहरे को मैदान में उतारा है। पूर्व वाइस प्रेसीडेंट रंधावा राजनीति के अलावा सोशल वर्क के लिए भी इलाके में जाने जाते हैं।

कैप्टन ने उतारे चार उम्मीदवार, दो पूर्व अकाली:ओएसडी मोही, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस जगमोहन शर्मा समेत दो पूर्व अकालियों को टिक्ट

पंजाब के सबसे बड़े जिला लुधियाना में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चार सीटों पर पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवार दिए हैं। कैप्टन ने अपने पूर्व ओएसडी अमनदीप सिंह मोही को विधान सभा क्षेत्र दाखा से, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगमोहन शर्मा को ईस्ट से, मानसा से पूर्व शिअद विधायक प्रेम मित्तल को आतम नगर से और पूर्व अकाली नेता सतिंदरपाल सिंह ताजपुरी को साउथ से उम्मीदवार उतारा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से उम्मीदवार उतारने के साथ ही एनडीए के उम्मीदवारों की सूची अब 10 हो गई है, अभी चार एसी सीटें और हैं, जिन पर उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है।
दाखा में कांग्रेस वर्सेस कांग्रेस हुआ चुनाव

दमनजीत सिंह मोही।
दमनजीत सिंह मोही।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधान सभा क्षेत्र दाखा से अपने सबसे नजदीक नेता रहे और पूर्व ओएसडी संदीप संधू के समक्ष पूर्व ओएसडी दमनजीत सिंह मोही को चुनाव मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा इससे पहले गुरनाम सिंह चढूनी की पार्टी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की तरफ से हरप्रीत सिंह मखू को चुनाव मैदान से किसानों की तरफ से उतारा गया है। उनका पिछोकड़ भी कांग्रेसी बताया जा रहा है। इस वजह से यहां पर चुनाव बेहद रोचक रहने वाला है। यहां पर तीन कांग्रेसी ही चुनाव मैदान में कहे जा सकते हैं।
पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष को ईस्ट से उतारा

जगमोहन शर्मा।
जगमोहन शर्मा।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन शर्मा को कैप्टन ने ईस्ट से चुनाव मैदान में उतारा है। वह पुराने कांग्रेसी हैं और पार्टी की तरफ से पिछले कुछ समय से उन्हें साइड लाइन किया हुआ था और इस कारण अब वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिल गए हैं। विधान सभा क्षेत्र सीट हिंदू बहुल वोटों वाली सीट है इसी लिए उन्हें यहां से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

मानसा से शिअद के पूर्व विधायक प्रेम मित्तल, बैंस के खिलाफ उतारे

प्रेम मित्तल, आत्म नगर।
प्रेम मित्तल, आत्म नगर।

जिले की सबसे चर्चित सीट आतम नगर से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल बादल से आए और मानसा से पूर्व विधायक प्रेम मित्तल को टिक्ट दिया है। वह मानसा से 2012 में विधायक चुने गए थे और अब NDA से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह बैंस से है।

पूर्व अकाली मंत्री के बेटे को साउथ से टिक्ट

सतिंदर सिंह ताजपुरी
सतिंदर सिंह ताजपुरी

विधान सभा क्षेत्र साउथ से किसान परिवार से सतिंदरपाल सिंह ताजपुरी को उतारा गया है। उनकी तरफ से हाल ही में जिनको के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया गया था, उनके पिता शिरोमणि अकाली दल बादल की सरकार के दौरान कोपरेशन मंत्री रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page