
NDA की भागीदार पंजाब लोक कांग्रेस ने अपने 22 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। इनमें से चार लुधियाना जिले में उम्मीदवार बनाए गए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने चुनाव चिन्ह हॉकी बॉल पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मगर इस चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव मैदान में उतरे उनके दो खिलाड़ियों का साथी पार्टी के नेताओं ने ही खेल बिगाड़ दिया है।
विधानसभा क्षेत्र पूर्वी से जगमोहन शर्मा को चुनाव टिकट दिया गया है और साउथ से सतिंदरपाल सिंह ताजपुरी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इन दोनों का विरोध किया है। भाजपा का कहना है कि हिंदू बहुल इन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पहले से ही चुनाव के लिए तैयारी कर रहे थे, मगर उन्हें नजरअंदाज कर दूसरी पार्टी के नेताओं को टिकट दिया गया है।
यही नहीं भाजपा नेताओं ने तो दावेदारी जताते हुए अपने अपने क्षेत्रों में बोर्ड भी लगा दिए थे। मगर अब जब टिकट PLC नेताओं को मिली है तो इसका विरोध हो रहा है।
पूर्वी से पूर्व जिला अध्यक्ष समेत आधा दर्जन दावेदार
विधानसभा क्षेत्र पूर्वी से पूर्व जिला अध्यक्ष जतिंदर मित्तल समेत आधा दर्जन से भी ज्यादा भाजपा नेता टिकट के लिए दावेदार थे। उनके अलावा राकेश कपूर, रविंदर शर्मा, बाबी जिंदल, योगेंद्र मकोल, राजेशवरी गोसाईं, हरबंस लाल और नवल जैन ने पार्टी टिकट के लिए दावेदारी की थी। मगर यहां से PLC नेता जगमोहन शर्मा को चुनाव मैदान में उतार दिया गया। अब उनका यहां से बड़े स्तर पर विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर विरोधी अभियान भाजपा के ही कार्यकर्ताओं और नेताओं ने चला रखा है। भाजपा नेता और कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले बादल से और अब कैप्टन से गठजोड़ है तो वह कहां जाएं।
साउथ से ताजपुरी के खिलाफ भी उठ रहीं आवाजें
विधानसभा क्षेत्र साउथ से PLC ने सतिंदरपाल सिंह ताजपुरी को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां से लोक इंसाफ पार्टी अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस के बड़े भाई बलविंदर सिंह बैंस चुनाव मैदान में हैं। यहां दूसरे राज्यों से आई अच्छी खासी हिंदू वोट हैं। इसलिए यहां से शिरोमणि अकाली दल बादल छोड़कर आए गुरदीप गोशा चुनाव लड़ना चाहते थे और वह इसलिए पार्टी छोड़कर आए थे, क्योंकि साउथ से शिअद ने हीरा सिंह गाबड़िया को टिकट दिया था। यही नहीं इस सीट से भाजपा के कुछ नेता भी तैयारी कर रहे थे। अब जब टिकट का ऐलान हो गया है तो साउथ में पड़ते डाबा, ढोलेवाल और ग्यासपुरा मंडल प्रधानों की तरफ से मीटिंग करके इसका विरोध करने का फैसला लिया गया है और यहां से अपना आजाद उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान कर दिया गया है।
शहरी सीटों पर कमल के फूल पर चुनाव लडेंगे PLC उम्मीदवार
पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवार शहरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे। PLC के उम्मीदवार जगमोहन शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। वह कहते हैं कि इससे उम्मीदवारों को फायदा होगा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में वह हॉकी बॉल पर चुनाव लड़ रहे हैं। यह इसलिए भी किया हो सकता है कि इससे भाजपा के रूठे कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान सहायता करने में समस्या नहीं हो।





