जालंधर राजा गार्डन इलाके में नौकरानी से घिनौनी हरकत की कोशिश:मकान मालिक ने की छेड़छाड़; शोर मचाने पर हाथ से मुंह दबाया, आधी रात को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

जालंधर के राजा गार्डन इलाके में मकान मालिक ने नौकरानी से घिनौनी हरकत करने की कोशिश कर डाली। उसने फ्रिज से फ्रूट लाने के बहाने लड़की को भेजा और जैसे ही वो वहां पहुंची तो पीछे से उसे पकड़ लिया। लड़की ने शोर मचाना चाहा तो उसने मुंह दबा दिया। हालांकि लड़की ने विरोध जारी रखा तो आरोपी को उसे छोड़ना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद उसने लड़की को बाहर नहीं जाने दिया। बाद में किसी तरह लड़की ने अपने करीबियों को सूचना दी। जिसके बाद वह अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रही।
मामले की शिकायत मिलने के बाद शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंची। जिसके बाद थाना भार्गव कैंप की पुलिस आधी रात को आरोपी के घर पहुंची। फिर उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां लड़की के आरोपों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।
लड़की बोली… मैंने विरोध जारी रखा तो हाथ जोड़ माफी मांगने लगा
21 साल की लड़की ने बताया कि वह सोमवार को ही राजा गार्डन के इस घर में काम करने के लिए आई थी। बुधवार को मकान के मालिक ने उसे फ्रिज से फ्रूट लाने के लिए कहा। जैसे ही मैं फ्रिज में फ्रूट उठाने के लिए नीचे झुकी तो मालिक ने पीछे से आकर मुझे दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा। जैसे ही मैंने विरोध किया तो उसने मेरे मुंह अपने हाथ से दबा दिया। इसके बावजूद उसने आरोपी को खुद से दूर हटाने के लिए धक्का देना शुरू कर दिया और उसे खुद से अलग कर दिया तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।

नाकाम हुआ तो आरोपी ने दी धमकी, मेरे परिवार को मत बताना
जब उसने आरोपी की इस हरकत का कड़ा विरोध जारी रखा तो आरोपी धमकाने लगा कि वो उसकी इस हरकत के बारे में उसके परिवार या बच्चों को कुछ न बताए। आरोपी ने उसे घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया। इसके बाद जिन्होंने लड़की को नौकरी पर रखवाया, वह अस्पताल में होने की वजह से फोन नहीं उठा सके। इसलिए लड़की ने तुरंत आगे परिचितों को जानकारी दी। वो मुझे आकर ले गए और फिर मैंने उन्हें पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत कर दी है।
परिवार को पता लगा तो वो भी हाथ जोड़ने लगे
घर के मालिक की इस घिनौनी हरकत का पता जब उसके परिवार व बच्चों को लगा तो वो भी शर्मसार होकर रह गए। उन्होंने भी लड़की व उसके परिजनों के हाथ जोड़ने शुरु कर दिए कि मामला पुलिस तक न लेकर जाएं। हालांकि लड़की ने कहा कि इज्जत से खिलवाड़ की कोशिश से वह काफी परेशान हो गई। जिसके बाद उसने पुलिस थाने आकर पूरे बयान दे दिए। थाना बस्ती बावा खेल पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। लड़की के बयान दर्ज करने के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी



