कैंसर पीड़ित मां के इलाज के नाम पर 12 साल की बच्ची के कौमार्य का सौदा
नागपुर में 12 साल की एक बच्ची के कौमार्य का सौदा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्ची को बचा लिया और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

नागपुर में 12 साल की एक बच्ची के कौमार्य का सौदा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्ची को बचा लिया और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित 38 साल की अर्चना वैशमपायन कोराडी क्षेत्र के ओमनगर में रहने वाली बच्चों को जन्मदिन की पार्टी के नाम पर धोखे से अपने साथ ले गई थी। उसने बच्ची को उसकी कैंसर पीड़ित मां के इलाज के लिए पांच हजार रुपये देने का वादा भी किया था।
12 साल की बच्ची को देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश में तीन गिरफ्तार
बच्ची की मां से अर्चना ने कहा था कि वह अपने दो साल के बच्चे की देखभाल के लिए उसे अपने साथ ले जा रही है। बच्ची पार्टी में पहुंची तो उसने दो अन्य आरोपितों रंजना मेश्राम और कविता निखारे के साथ मिलकर 40,000 रुपये में उसके कौमार्य का सौदा कर दिया। स्थानीय एनजीओ की शिकायत पर क्राइन ब्रांच की सोशल सर्विस ब्रांच (एसएसबी) की टीम ने एक नकली ग्राहक को पार्टी में भेजा।टीम ने जब सौदे की जानकारी दी तो एसएसबी की टीम ने छापा मारकर बच्ची को मुक्त कराया और तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह गिरोह कितने समय से इस धंधे लगा था और इसमें कितने लोग शामिल हैं। बच्ची को सरकारी आश्रय गृह में रखा गया है।



