किसान जत्थेबंदियों की चेतावनी: मांगें न मानी तो 24 अगस्त को पूरे पंजाब में चक्का जाम
Punjab Farmers Protest: किसान बोले- मांगें न मानी तो जालंधर बनेगा सिंघू बार्डर; रेलवे ट्रैक किनारे बने शौचालय, हाईवे पर कूलर-पंखे लगे

जालंधर : किसान संगठनों की तरफ से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार 32 किसान जत्थेबंदियों की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। उन्होंने आज पुलिस विभाग के आईजी राजेश्वर सिद्धू के साथ मीटिंग के बाद ऐलान किया है कि कल उनकी 12 बजे चंडीगढ़ में पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्रियों साथ मीटिंग होगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर इस मामले में सरकार ने मांगे नही मानी या इस बैठक का कोई हल नहीं निकला तो मंगलवार से पूरे पंजाब का चक्का जाम किया जाएगा। इस दौरान सभी शहरों के टोल प्लाज़ा बंद किए जाएंगे। इस प्रदर्शन में महिलाओं का काफिला भी कल से मोर्चा संभालेगा।
Punjab Kisan Block National Highway and Trains गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 400 रुपये करने की मांग को लेकर किसानों का धरना अब लंबा खिंचने के आसार हैं। जालंधर में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने भी इसके लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।

Punjab Farmers Protest गन्ने का न्यूनतम समर्तन मूल्य 400 रुपये करने की मांग को लेकर जालंधर में शुरू हुआ किसानों का धरना अब दिल्ली के ‘सिंघू बार्डर’ का रूप लेता नजर आर रहा है। किसान पहले ही ऐसी चेतावनी दे चुके हैं। मांगें न माने जाने पर किसानों ने धरना लंबा खींचने की तैयारी कर ली है। उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास करीब एक दर्जन अस्थाई शौचालय तैयार करवाए हैं। गर्मी और बरसात से बचाव के भी इंतजाम किए हैं। दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर धरनास्थल पर पंडाल में बड़े पंखे व कूलर लगाए गए हैं। बरसात से बचाव के लिए मंच को वाटर प्रूफ तिरपाल से कवर किया गया है। कुछ ट्रालियों पर तिरपाल डाल कर सोने की व्यवस्था की गई है।
भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान मनजीत सिंह राय ने कहा कि धरना स्थल अब किसानों का दूसरा घर बन गया है। शुक्रवार को एक किसान का जन्मदिन भी मनाया गया था। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार किसान अब धरना स्थल पर ही मनाएंगे। उन्होंने बहनों से अपील है कि वह रविवार को धरना स्थल पर आएं और उन्हें राखी बांधें।
मेडिकल कैंप में 95 किसानों का चेकअप, एंबुलेंस भी तैनात
धरना स्थल पर जौहल अस्पताल की ओर से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के साथ इमरजेंसी के लिए हाईटेक एंबुलेंस तैनात की गई है। कैंप में मरीजों की जांच कर रहे डा. पवन कुमार ने बताया कि बुखार और पेट दर्द के मरीजों की संख्या ज्यादा है। शाम तक 95 किसान जांच करवा दवा लेकर जा चुके थे।
नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर लगा लंगर
नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। सिख वेलफेयर सोसायटी, दकोहा, दोआबा संघर्ष कमेटी गांव डींगरीयां की संगत गांव धन्नोवाली में धरने पर बैठे किसानों के लिए लंगर की सेवा कर रही हैं। एक ट्राली में चाय बनाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ठंडे-मीठे जल की छबील भी लगाई गई।
किसानों की टोल प्लाजा घेरने की चेतावनी
दिल्ली की तरह लगा रहेगा धरना किसान नेताओं ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगें तत्काल नहीं मानी तो यह धरना दिल्ली के सिंघू बार्डर की तरह चलता रहेगा। किसान नेता मनजीत सिंह राय ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें न मानी तो वे पूरे पंजाब के तमाम टोल प्लाजा पर भी दस्तक देंगे।



