किसानों के धरने के कारण जालंधर में बस सेवा हुई ठप, बस स्टैंड पर फंसे यात्रियों में मची अफरा-तफरी
किसानों की तरफ से जालंधर के प्रवेश द्वार धन्नोवाली के नजदीक लगाए जा रहे धरने के कारण शहरों की तरफ जाने वाली बस सेवा पूरी तरह से ठप होकर रह गई है। बीएसएफ चौक में बैरिकेडिंग कर दिए जाने से कोई भी बस आगे नहीं बढ़ पा रही है।


जालंधर : किसानों की तरफ से जालंधर के प्रवेश द्वार धन्नोवाली के नजदीक लगाए जा रहे धरने के कारण महानगर से अन्य शहरों की तरफ जाने वाली बस सेवा पूरी तरह से ठप होकर रह गई है। पुलिस की तरफ से बीएसएफ चौक में बैरिकेडिंग कर दिए जाने से कोई भी बस आगे नहीं बढ़ पा रही है। जिसके कारण बस स्टैंड के भीतर ही बसों का जमावड़ा लग गया है।
जालंधर से लुधियाना, अंबाला, दिल्ली तथा जालंधर से पठानकोट, जालंधर से अमृतसर बटाला, तरनतारन, नवांशहर, चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली बस सर्विस पूरी तरह से ठप पड़ गई है। सिर्फ जालंधर शहर के अंदर से होते हुए नकोदर, मोगा, कपूरथला आदि के लिए बसों का संचालन फिलहाल जारी है। बसों का संचालन बंद हो जाने के कारण काफी यात्री फंसकर रह गए हैं। बस स्टैंड के ऊपर भारी संख्या में यात्रियों को बदहवासी में देखा जा सकता है। हालांकि अभी शहर में प्रवेश करने वाले रास्ते को नहीं रोका गया है। जिस वजह से कुछ बसें होशियारपुर एवं लुधियाना की तरफ से वाया लाडोवली रोड होते हुए शहर में प्रवेश करने में सफल हो रही हैं। लेकिन 11:00 बजे धरना शुरू होते ही बसों का शहर में प्रवेश करना भी लगभग असंभव हो जाएगा।
हालांकि गुरु नानकपुरा के वैकल्पिक मार्ग पर बस सेवा चालू करने की कोशिश की जा रही है। ताकि चौगिट्टी फ्लाईओवर से होते हुए बसों को अमृतसर अथवा पठानकोट के लिए रवाना किया जा सके। लेकिन इस रोड पर पहले से ही वाहनों का भारी परिचालन होने के कारण ट्रैफिक जाम की होना तय नजर आ रहा है। यात्रियों की परेशानी की मुख्य वजह यह है कि अधिकतर यात्रियों को वीरवार किसानों के धरने को लेकर जानकारी ही नहीं थी इस वजह से यात्रियों ने टूर प्लैनिंग में कोई बदलाव ही नहीं किया नतीजा यह निकला कि यात्री फंस कर रह गए।
जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे आज रहेगा बंद, गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसान करेंगे प्रदर्शन
जालंधर। जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने गन्ने की बकाया राशि को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने जा रहे हैं। हाईवे पूरी तरह से जाम रहेगा। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। गन्ने की बकाया राशि न मिलने व गन्ने का मूल्य बढ़ाने के मांग को लेकर शुक्रवार से किसान गांव धन्नोवाली के बाहर अनिश्चिकालीन के लिए नेशनल हाईवे बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की ओर से सुबह पुड्डा कांपलेक्स में रोष प्रदर्शन शुरू होगा और डीसी को मांग पत्र देंगे। इस दौरान ट्रेफिक जाम होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। किसानों के रोष को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी खासे इंतजाम किए है।
दोआबा किसान यूनियन जालंधर के प्रधान गुरप्रीत सिंह अटवाल ने बताया कि समूह किसान जत्थेबंदियां एक जुट होकर सरकार के खिलाफ धरना देंगी। सरकारी तथा निजी शूगर मिलों की तरफ किसानों का 200 करोड़ रुपए बकाया है। सरकार के समक्ष ब्याज सहित पैसों की अदायगी करने की मांग को सरकार ने अनदेखा किया। पंजाब में गन्ने का न्यूनतम मूल्य हरियाणा से अधिक करने की मांग की है। सरकार को फर्दें भी केंद्र सरकार की तर्ज पर पोर्टल पर चढ़ाने के लिए जारी आदेश भी वापिस लेने की मांग रखी है। किसान दो-तीन दिन हाईवे जाम करेंगे अगर सरकार ने मांग न मानी तो रेलवे ट्रैक भी बंद करने की चेतावनी दी है।



