कारोबारी से 12 लाख की चोरी मामले में भड़के जालंधर के ट्रेडर्स, टांडा रोड पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
व्यापारी निश्चल गुप्ता की इनोवा से 12 लाख रुपये से भरा बैग चोरी होने की घटना से शहर के व्यापारियों में गहरा रोष है। सुरक्षा देने में नाकाम पुलिस के खिलाफ शुक्रवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने टांडा रोड़ पर प्रदर्शन करके अपना रोष व्यक्त किया।

जालंधर : गत वीरवार की रात टांडा रोड पर एक व्यापारी की इनोवा गाड़ी से 12 लाख रुपये से भरा बैग चोरी होने की घटना से शहर के व्यापारियों में गहरा रोष है। सुरक्षा देने में नाकाम पुलिस के खिलाफ शुक्रवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने टांडा रोड़ पर प्रदर्शन करके अपना रोष व्यक्त किया है। बाद दोपहर व्यापारियों की एक बैठक में व्यापारी नेता रविंदर धीर, उद्यमी नरेंद्र सिंह सग्गू, तजिंदर सिंह भसीन, अमित सहगल, राजीव मित्तल, अरुण बजाज, चौधरी राम कुमार ने हिस्सा लिया और फिर स्थानीय टांडा रोड पर इकट्ठे होकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरी करने वाले आरोपितों को जल्द काबू करने की मांग की।
व्यापारी नेताओं के रोष प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसीपी सुखविंदर सिंह व थाना 8 के प्रभारी रुपिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और कारोबारियों को आश्वासन दिया कि घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। रविंदर धीर, नरेंद्र सिंह सग्गू, बलजीत सिंह आहलुवालिया ने कहा रोजाना हो रही चोरी व लूटपाट की घटनाओं से व्यापारियों में चिंता है। पुलिस प्रशासन को इन पर अंकुश लगाना चाहिए। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि पांच दिन में चोरी करने वालों को काबू नहीं किया गया तो और मुखर रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रितपाल सिंह सग्गू, राजिन्द्र चतरथ, मनोज गुप्ता, रोहित गुप्ता, यशपाल बिंदरा, संजय अग्रवाल, पवन गुप्ता, मुदित शर्मा, पंकज गुप्ता, राकेश शर्मा, विजय सिंगला, रमन गुप्ता, जीवन दास, शिव शंभू गुप्ता मौजूद थे।
यह था मामला
वीरवार रात कारोबारी निश्चल गुप्ता अपनी कार से कहीं जा रहे थे। टांडा रोड पर उनकी कार पंक्चर होने पर उन्होंने उसे हनुमान मंदिर के पास रोका। उस समय कार में एक बैग में 12 लाख रुपये रखे थे। पंक्चर ठीक किए जाने के दौरान कोई व्यक्ति उनकी गाड़ी से 12 लाख रुपये से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं पर अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।



