कपूरथला – सेलरी होगी 25 हजार रुपए:पटवारियों ने छोड़ा अतिरिक्त सर्किलों का काम, डीसी को जिले में 34 रिटायर्ड पटवारी रखने के दिए आदेश
हालात : 2016 में रखे पटवारियों कोे मिल रहा 10 हजार रुपए वेतन

कपूरथला – पंजाब सरकार की ओर से बेरोजगार युवकों को घर-घर रोजगार देने का दावा खोखला दिखाई दे रहा है। सरकार खुद पटवारियों की भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की इच्छाओं पर पानी फेरने जा रही है। पंजाब सरकार पटवारी और कानूनगो की रेगुलर और नई भर्ती करने की बजाए रिटायर्ड पटवारियों की भर्ती करने जा रही है।
प्रदेश के माल व मुरब्बाबंदी शाखा विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों के डीसी को 1760 रिटायर्ड पटवारी ठेके पर भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं। इन पटवारियों को प्रति माह 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिला में 34 रिटायर्ड पटवारी रखने के आदेश मिले हैं। इसकी पुष्टि डीसी दीप्ति उप्पल ने करते हुए कहा है कि ठेके पर भर्ती के लिए आवेदन देने वाले सेवानिवृत पटवारी/कानूनगो की उम्र 64 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस या विभागीय पड़ताल न चली हो। उसका सेवा रिकॉर्ड साफ-सुथरा हो। इधर, द रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब का कहना है कि सरकार की ओर से जिन पटवारियों को 2016 से रखा है, उन्हें 10 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है जबकि रिटायर्ड पटवारियों को 25 हजार प्रति महीना दिया जाएगा।
1152 पोस्टों के लिए 1 लाख युवाओं ने दी परीक्षा
बता दें कि पटवारियों ने अतिरक्ति मिले सर्किलों का कामकाज छोड़कर जिला प्रशासन के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है। समस्या को भास्कर ने प्रकाशित खबर ‘जिलें में 184 सर्किल, पटवारी 50 मांगों न मानने पर अतिरिक्त सर्किलों का काम छोड़ा, इंतकाल सहित कई काम हो रहे प्रभावित’ के बाद प्रदेश का माल और मुड़ बसेवा विभाग (मुरब्बाबंदी) जागा है।
पंजाब सरकार ने अपने चुनाव मेनीफेस्टों में बेरोजगार युवकों को घर-घर रोजगार देने का वायदा किया था। अब रिटायर्ड पटवारियों की भर्ती को देखते हुए यह दावा खोखला साबित होता जा रहा है। पंजाब के अधीन सेवावां चुनाव बोर्ड ने 1152 पोस्टों के लिए पटवारियों की परीक्षा ली थी। परीक्षा में एक लाख से अधिक लड़के-लड़कियां शामिल हुईं थीं।
जिले में 34 पटवारी रखने पर 3 लाख 40 हजार रुपए प्रति महीना वेतन देना पड़ेगा
द रेवेन्यू पटवार यूनियन कपूरथला के प्रधान सर्बजीत सिंह का कहना है कि पटवारी हर शुक्रवार को तहसील परिसर में धरना दे रहे हैं। 2016 में भर्ती हुए पटवारियों को 10 हजार रुपए प्रति महीना वेतन मिल रहा है। दूसरी तरफ रिटायर्ड पटवारियों को 25 हजार वेतन देने की बात कही जा रही है। जिले में 34 पटवारी रखने के आदेश हैं।
रिटायर्ड पटवारियों को प्रति महीना 25 हजार वेतन के हिसाब से 8 लाख 50 हजार रुपए प्रति महीना देने की योजना है जबकि जिले में यदि रिटायर्ड 34 पटवारियों की जगह नए पटवारी रखे जाते तो 10 हजार रुपए प्रति महीने के हिसाब से 3 लाख 40 हजार रुपए सरकारी खजाने पर खर्च आता है। इसका मतलब सरकार ने करीब 2 गुणा अधिक वेतन पर रिटायर्ड पटवारी तैनात किए हैं।
डीसी बोलीं- ठेके पर हो रही है भर्ती
डीसी दीप्ति उप्पल ने बताया कि जिले में सेवानिवृत पटवारियों/कानूनगो में से पटवारियों की 34 खाली पदों पर ठेका आधारित पटवारियों की भर्ती की जाएगी। वित्त विभाग से मिली मंजूरी के मुताबिक यह भर्ती 31 जुलाई 2022 या इन पदों पर रेगुलर भर्ती होने, जो भी पहले बीते समय तक होगी। चाह्वान सेवानिवृत पटवारी/कानूनगो 10 सितंबर को अपने आवेदन सदर कानूनगो शाखा कमरा नं. 202, जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में दे सकते हैं। उम्मीदवार की ओर से स्वै घोषणा दी जाएगी।



