अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ाजालंधरपंजाब

कपूरथला-पटवारियों ने तहसील परिसर में दिया धरना:कहा-3 हजार पटवारियों की भर्ती की जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो

“>दि रेवेन्यू पटवार यूनियन व कानूनगो एसोसिएशन की तालमेल कमेटी ने मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार पटवारियों व कानूनगो की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। सरकार ने चुनाव से पहले कई बड़े-बड़े वायदे किए थे लेकिन अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पटवारियों की भर्ती 1100 की बजाए 3 हजार की जाए। पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। नए पटवारियों का प्रोबेशनल पीरियड 3 साल से 2 साल किया जाए।

इस अवसर पर जिला प्रधान बलवीर राम, जोगिंदर सिंह, नवजोत बैंस, जसवंत सिंह, सर्बजीत सिंह, घुम्मण, परमजीत राम, सुरिंदर सिंह चीमा, मनदीप बलेर, रणजीत सिंह, जसपिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, बनारसी सिंह, सुखविंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह, रमनजोत, अमनदीप सिंह, सरवण सिंह, हरदीप सिंह, कुलजीत सिंह, मनजीत सिंह, हेमा देवी, मनोहर सिंह, पंकज, गुरदयाल सिंह, अंग्रेज सिंह, जोगा सिंह, मेजर सिंह साही, रबिंदर सिंह, पलविंदर सिंह गुरमीत राम, दर्शन सिंह, शिंगारा सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page