
जालंधर के डी.सी. घनश्याम थोरी ने आज स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिले भर में केमिस्ट की दुकानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है ताकि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जा सके। साथ में यह भी कहा कि नाबालिगों को ऐसी दवाए न दी जाएं।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की अध्यक्षता में एक वर्यूअल रिव्यू बैठक में भाग लेते हुए, डीसी ने बच्चों के बीच नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करी की रोकथाम पर संयुक्त कार्य योजना के तहत हुई तेजी को लेकर आयोग को अवगत कराया। डी.सी. ने कहा कि अगर अवैध दवाओं की बिक्री यदि कही होती मिली तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से 25 साल से कम उम्र के लोगों को शराब बेचते पाए जाने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए है।



