
शिवसेना के पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाधीश कार्यालय में अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी नेता रमन अरोड़ा को टिकट देने को लेकर रोष प्रकट किया है। 2 करोड़ में टिकट लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टिकट किसी सूझवान व्यक्ति को दी जानी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वाले सभ्य व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता। उन्होंने रमन अरोड़ा पर कार्यवाही को करने की मांग की।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी रमन अरोड़ा के हाथ में अभी पावर आई नहीं तो ऐसे व्यवहार कर रहे हैं यदि कल उनके पास पावर आई गई तो आने वाले समय महिलाएं सुरक्षित नहीं है। चेयरपर्सन पंजाब अर्चना जैन ने कहा कि इस तरह के नेता को समाज में किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर इस नेता की टिकट न काटी गई तो विरोध तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन सबके लिए दिल्ली का मुख्यमंत्री केजरीवाल जिम्मेदार होंगे।
”आप” के इस उम्मीदवार को पुलिस केस का डर, जानें क्या है मामला

जालंधर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी में कपड़ा व्यापारी रमन अरोड़ा शामिल हुए हैं। जानकारी मिली है कि रमन अरोड़ा को पुलिस केस का डर सता रहा है। ‘आप’ के उम्मीदवार रमन अरोड़ा ने स्थानीय कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। उनका का कहना है कि उन्हें डर है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है इसलिए उन्होंने अपने वकील के जरिए कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई है। याचिका को लेकर सैशन कोर्ट ने पुलिस को नोटिस भी जारी किया है। रमन अरोड़ा के खिलाफ कोई लंबित शिकायत है या कार्रवाई चल रही है कोर्ट को इस बारे सूचित किया जाए।वर्णनीय है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा ने गत दिवस जी.एस.टी. भवन में धरना प्रदर्शन दौरान कोई गलत शब्दावली का प्रयोग किया था। इस दौरान काफी लोगों ने ऐतराज भी जताया था। इस पर राजनीति भी हो रही थी। सिटी की लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे है। इसी मामले लेकर रमन अरोड़ा को कार्रवाई का डर सता रहा है।



