अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जालंधरपंजाबपटियालाफिरोज़पुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

अहम खबरः केजरीवाल कल करेंगे ”AAP” के CM फेस का ऐलान

आम आदमी पार्टी द्वारा 18 जनवरी को पंजाब में अपने सी.एम. चेहरे की घोषणा की जा सकती है जिसके लिए आपके प्रमुख अरविंद केजरीवाल फिर से पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में सी.एम. फेस चुनने की प्रक्रिया में लोगों की राय जानने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले दिनों एक फोन नंबर जारी किया गया था जिस पर सोमवार शाम 5 बजे तक कॉल की जा सकती है। अब 18 जनवरी को सी.एम. कैंडिडेट कि घोषणा करने के लिए खुद अरविन्द केजरीवाल पंजाब आ रहे हैं।हालाँकि वह पंजाब में कहां आकर इस महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे इस बारे अभी कुछ पता नहीं चल पाया लेकिन उनके तलवंडी साबो, अमृतसर अथवा चंडीगढ़ में से किसी एक जगह से यह घोषणा किए जाने के कयास लगाए जा रहे है। उधर पार्टी ने इस ऐलान को एक बड़े ‘इलेक्शन इवेंट’ में बदलने का फैसला किया है जिसके द्वारा सभी हलकों में एल.ई.डी. लगाकर इसे लोगों को लाइव दिखाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए स्थान का चुनाव किया जा रहा है। पार्टी द्वारा इस सम्बन्ध में सभी उम्मीदवारों और पदाधिकारियों को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (आर.ओ.) से इंडोर एल.ई.डी. लगाने की अनुमति लेने के निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं एल.ई.डी. लगाने के साथ-साथ वहन पर लड्डू और ढोल का भी प्रबंध किया जाएगा।

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा कोरोना महामारी के चलते रैली और जनसभाएं करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आयोग द्वारा जारी ताजा आदेशों में 50 लोगों तक की इंडोर मीटिंग को ही अनुमति दी गई है, जिसके देखते हुए पार्टी द्वारा आयोग के निर्देश के तहत ही एल.ई.डी. लगाने का फैसला किया गया है। उनका मकसद इस घोषणा प्रोग्राम को बड़ी वर्चुअल रैली में बदलने का है ताकि इस बात को आम लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके और भारी जनसमर्थ जुटाया जा सके। एल.ई.डी. के अलावा यह प्रोग्राम पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव दिखाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page