
अफगानिस्तान की राजधानी में काबुल में तालिबान प्रवेश कर चुका है जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सभी देश अपने नागरिकों को काबुल से सुरक्षित निकालने पर जुटे हुए हैं। भारत सरकार ने भी एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय पर रखे। एयर इंडिया ने काबुल से नई दिल्ली के लिए आपातकालीन ऑपरेशन के लिए एक दल तैयार किया है।
इसी बीच खबर है कि एयर इंडिया की दिल्ली से काबुल जाने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है। इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट ने 12:30 बजे उड़ान भरनी ती लेकिन अहब इसे रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले काबुल से एयर इंडिया की वापसी की उड़ान रविवार शाम 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची।
अधिकारियों ने कहा कि (भारतीय समयानुसार) दोपहर करीब पौने एक बजे एआई-243 उड़ान दिल्ली से रवाना हुई और उसे काबुल हवाईअड्डे के आसपास आसमान में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाना पड़ा क्योंकि उसे उतरने के लिए हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से अनुमति नहीं मिली थी, इसलिए रविवार को एआई-243 की उड़ान की सामान्य अवधि एक घंटे चालीस मिनट के बजाए लगभग दो घंटे पचास मिनट था।