
अगर आपको भी आया है AAP की तरफ से ये Form तो सावधान हो जाएं….
पंजाब में बंपर जीत हासिल करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्य की जनता के लिए नए-नए फैसले लिए जा रहे है। पार्टी की तरफ से किए चुनावी वादों के मद्देनजर महिलाओं के 1000 रुपए महीना वाले फार्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। इस मैसेज के जरिए लोगों को फार्म भेजे जा रहे है, जोकि फदरअसल, आम आदमी पार्टी की तरफ से इन मैसेज को फर्जी करार दिया जा रहा है। पार्टी का कहना है कि जब स्कीम लागू होगी तो हर किसी को मिलेगी। इसके तहत कोई भी फार्म नहीं भरे जा रहे और इसके लिए किसी को भी पैसे देकर फार्म न भरे। सोशल मीडिया पर घुम रहे धोखेबाजों से बचे।