
देश ने आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है। इसी कड़ी के अंतर्गत जालंधर फोटोग्राफर क्लब (JPC) द्वारा बर्लटन पार्क में ?? तिरंगा यात्रा निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिस दौरान बर्लटन पार्क भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोषों से गूंज उठा।उपरोक्त आयोजन में जेपीसी प्रधान कमलजीत सिंह भाटिया,महासचिव संदीप तनेजा,संस्थापक बृज अरोड़ा,उपप्रधान अनुप तनेजा,प्रवीन महाजन,कोषाध्यक्ष तजिंदर कुमार,संजीव सचदेवा,अमण कुमार,दीपक सेठ,संजय सेतिया,राहुल अरोड़ा,सुरजीत सिंह,संजीव शर्मा,सुरेश,राजन,कंवलजीत,गगन,बंटी ने अहम योगदान दिया।प्रधान कमलजीत सिंह भाटिया व महासचिव संदीप तनेजा ने बताया कि जेपीसी 21 अगस्त को विक्टोरिया गार्डन में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाएगा जिस दौरान डायरी कम डायरैक्टरी विमोचन की जाएगी व फोटोगुडस की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।