
होशियारपुर के श्री कृष्ण भक्तों के लिए एक खुसखबरी है। आने वाली 26 तारीख से सरकार होशियारपुर से श्री वृंदावन धाम के लिए सीधी ट्रेन चलाने जा रही है। आगे भक्तों को श्री कृष्ण धाम (श्री वृंदावन) जाने के लिए जालंधर आकर ट्रेन पकड़ने पड़ती थी। मगर अब ऐसा नहीं होगा, होशियारपुर से सीधी ट्रेन श्री वृंदावन धाम जाएगा। 26 अगस्त को राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
जल्द जारी होगी अधिसूचना
होशियारपुर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा- होशियारपुर निवासी पिछले काफी समय से ट्रेन चलाने को लेकर मांग कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश द्वारा केंद्र सरकार के सामने यह मुद्दा उठाया गया था। जिसके बाद सरकार ने इस पर फैसला लिया। रेल मंत्रालय इसकी अधिसूचना जारी करेगा।
होशियारपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण जारी
होशियारपुर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा- कुछ दिन पहले ही होशियारपुर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण को भी मंजूरी दी गई है। जिसका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। होशियारपुर के भाजपा नेताओं ने मांग पूरी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्री जे पी नड्डा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मंत्री सोम प्रकाश का धन्यवाद किया। मीटिंग में होशियारपुर के जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, सतीश बावा, बब्लू पुरी, यशपाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।